Advertisement

बर्थडे स्पेशल: जानिए क्यों राज बब्बर नहीं बन सके सुपरस्टार?

राज बब्बर ने ऐसे तो अपने करियर में कई सारी फिल्में की और ढ़ेरों दौलत और शोहरत कमाई लेकिन कहा जाता है कि बॉलीवुड वह वो मुकाम नहीं हासिल कर पाए जिसके वे हकदार थे.

राज बब्बर (फाइल फोटो) राज बब्बर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

राज बब्बर ने ऐसे तो अपने करियर में कई सारी फिल्में की और ढ़ेरों दौलत और शोहरत कमाई लेकिन कहा जाता है कि बॉलीवुड वह वो मुकाम नहीं हासिल कर पाए जिसके वे हकदार थे. फिल्मों में 'हम तुम्हे ऐसी मौत देंगे कि लोग कुत्ते को छोड़ तुम्हारी मौत की मिसाल देना शुरू कर देंगे,' और 'रईस हो जाने से कोई शरीफ नहीं हो जाता' सरीखे डायलॉग्स से लोगों को रोमांचित कर देने वाले एक्टर राज बब्बर का आज जन्मदिन है. हम राज बब्बर के जन्मदिन पर आपको बताने जा रहे हैं कि टैलेंटेड होने के बावजूद वो क्या कारण थे जिनकी वजह से राज बब्बर बॉलीवुड का बड़ा नाम नहीं बन पाए.

Advertisement

1. राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टूंडला नामक स्थान पर हुआ था.

2. राज बब्बर ने स्कूल की पढ़ाई फैज-ए-आम स्कूल आगरा से की. ग्रेजुएशन आगरा कॉलेज से कर एक्टिंग की शिक्षा एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) दिल्ली से ली. वह एनएसडी के साल 1975 के बैच में थे.

3. दिल्ली में एक्टिंग की शिक्षा लेकर राज बब्बर मुंबई आ गए थे और रीना रॉय के साथ 'इन्साफ का तराजू' फिल्म की थी.

4. 'इन्साफ का तराजू' और 'आज की आवाज' जैसी फिल्मों के हिट होने के बाद राज बब्बर को 'लो बजट अमिताभ' भी कहा जाने लगा था.

5. राज बब्बर की फिल्म 'अग्निकाल' जिसमें जीतेन्द्र और एक्ट्रेस माधवी भी थे, वो गुजरात के राजकोट में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित थी.

6. राज बब्बर ने दूसरी शादी अभिनेत्री स्मिता पाटिल से की थी और उनसे एक बेटा प्रतीक बब्बर हुआ. उसके पहले राज बब्बर की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी और उन्हें बेटे बेटी के रूप में आर्य बब्बर और जूही बब्बर हुए थे. स्मिता पाटिल के देहांत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के साथ रहने लगे.

Advertisement

7. 'नमक हलाल' फिल्म में राज बब्बर को पहले शशि कपूर का रोल ऑफर हुआ था , लेकिन किन्ही कारणों से वो इस फिल्म को नहीं कर पाये.

8. रमेश सिप्पी की फिल्म 'शक्ति' में भी राज बब्बर को रोल ऑफर किया गया था और बाद में उसे अमिताभ बच्चन ने किया, क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर्स को लगा की अमिताभ की वजह से ज्यादा बिजनेस होगा.

9. राज बब्बर की 1993 की फिल्म 'अटल इरादा' और 1994 की फिल्म 'चक्कर पे चक्कर' फिल्म बनने से पहले ही रद्द हो गयी थी.

10. राज बब्बर की मशहूर फिल्मों में 'निकाह ' और 'प्रेम गीत' और 'आज की आवाज ' है. फिल्मों के अलावा राज बब्बर ने राजनीति में भी कदम रखा और टीवी सीरियल्स में भी काम करते हुए नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement