Advertisement

पत्रकार की हत्या प्रेस की आजादी पर हमला: सोनी

अंग्रेजी दैनिक मिड-डे के वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि कोई भी सभ्‍य समाज प्रेस की आजादी पर इस प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता.

भाषा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2011,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

अंग्रेजी दैनिक मिड-डे के वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि कोई भी सभ्‍य समाज प्रेस की आजादी पर इस प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता.

सोनी ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि इस कृत्य ने प्रेस की आजादी और वस्तुपरक रिपोर्टिंग को चुनौती दी है. यह घटना बिना दिमाग वाले व्यक्तियों के पागलपन का संकेत है जिसमें निर्दोष लोग मारे जाते हैं. कोई भी सभ्‍य समाज प्रेस की आजादी पर इस प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री यथासंभव कम समय में हमलावरों का पता लगाने के अपने आश्वासनों पर खरे उतरेंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा है कि इस अपराध के पीछे जो भी है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मिड डे के संपादक (विशेष जांच) डे की शनिवार को मुम्बई में दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement