Advertisement

जय ने किया IPCC में टॉप, पिता चलाते हैं स्टेशनरी की दुकान

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने आईपीसीसी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में गुजरात के रहने वाले जय सेठ ने पहला स्थान हासिल किया है.

जयधर्मेंद्र, सुसरला अरविंद ,  सिमरन जयधर्मेंद्र, सुसरला अरविंद , सिमरन
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने आईपीसीसी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में गुजरात के रहने वाले जय सेठ ने पहला स्थान हासिल किया है. परीक्षा में पहले स्थान पर अहमदाबाद के जयधर्मेंद्र भाई सेठ पहले स्थान पर, कोलकाता के सुसरला अरविंद जयाराम दूसरे स्थान पर तीसरे स्थान पर नवी मुंबई की सिमरन ने तीसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

अहमदाबाद मिरर के अनुसार जय सेठ के पिता भुज में एक छोटी सी स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं और जय ने 75.71 अंक हासिल किए हैं. जय सेठ ने भुज के वीडी हाई स्कूल से पढ़ाई की है और यह गुजराती मीडियम स्कूल है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कोई भी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हैं. उनकी मां मिनाक्षीबेन 7वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है, जबकि उनके पिता धर्मेंद्र भाई 10वीं कक्षा पास की है. उनके पिता अपने भाई के साथ स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.

झोपड़ी में रहती हैं ये 'दादी मां', जानें- क्यों PM मोदी ने की तारीफ

जय के अनुसार उनके पिता ने ही उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही 12वीं कक्षा में उन्होंने 82 फीसदी अंक हासिल किए थे, जिसके बाद वो सीए की तैयारी में जुट गए.  उनके अनुसार उनके प्रिंसिपल ने उन्हें सीए बनने की सलाह दी थी. सीए की पढ़ाई करने के साथ ही जय जीबी शाह कॉलेज में पढ़ते हैं.

Advertisement

ये हैं देश की पहली महिला इमाम, अदा करवाई जुमे की नमाज

सफलता का मंत्र

जय पढ़ाई के साथ सोशल मीडिया पर भी टाइम स्पेंड करते हैं और परीक्षा के दौरान कई फन एक्टिविटी करते हैं. हालांकि अनुशासन की वजह से वो इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. वो दिन में करीब 12 से 14 घंटे हर रोज पढ़ाई करते थे और जिस वक्त वो पढ़ाई करते थे, इस दौरान वो फोन के हाथ भी नहीं लगाते थे. उनके घरवालों ने उनकी हरसंभव मेहनत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement