
Apple द्वारा 10 सितंबर को 2019 iPhone लाइनअप को लॉन्च किया जाना है. इसकी लॉन्चिंग स्टीव जॉब्स थिएटर में होगी. अपकमिंग लाइनअप में तीन डिवाइसेज- iPhone 11R, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. अब एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि iPhone 11 लाइनअप के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 13 सितंबर से होगी और स्टोर्स में इसे 20 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा.
Mac Rumours की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 13 सितंबर से होगी. यानी आधिकारिक लॉन्चिंग के तीन दिन बाद ही प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए जाएंगे. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि iPhone 11 लाइनअप की बिक्री 20 सितंबर से होगी. यानी 20 सितंबर से इच्छुक ग्राहक नए iPhone मॉडलों को खरीद पाएंगे.
ऐपल द्वारा iPhone 2019 सीरीज को 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग कूपर्टीनो में स्टीव जॉब्स थिएटर में 10am (भारतीय समय 10:30 IST) से होगी. साथ ही आपको बता दें लॉन्च से पहले ही iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के तमाम स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गए हैं. साथ ही इनकी कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है.
लीक्स के मुताबिक iPhone 11 की शुरुआती कीमत $749 (लगभग 53,800 रुपये), iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत $999 (लगभग 71,700 रुपये) और iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत $1099 (लगभग 78,900 रुपये) रखी जाएगी. फिलहाल इन डिवाइसेज की भारतीय कीमत की जानकारी नहीं मिली है.