Advertisement

अब यहां iPhone 7 पर मिल रही है 19,790 रुपये की छूट, देखें ऑफर

एक तरफ जहां अमेजन iPhone 7 पर 17000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ अब पेटीएम ने इस स्मार्टफोन की कीमत 45,960 रुपये कर दी है.

iPhone 7 iPhone 7
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

पिछले कुछ दिनों से iPhone फैंस के लिए खुशियों का वक्त चल रहा है. पहले फ्लिपकार्ट ने छूट दी उसके बाद अमेजन ने अब बची हुई कसर Paytm ने पूरी कर दी. एक तरफ जहां अमेजन iPhone 7 पर 17000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ अब पेटीएम ने इस स्मार्टफोन की कीमत 45,960 रुपये कर दी है. जो इसके वास्तविक कीमत से 14,040 रुपये कम है. इस डिस्काउंट को वेबसाइट और ऐप दोनों पर देखा जा सकता है.

Advertisement

अब बात ये आती है कि हमने 19,790 रुपये की छूट क्यों बताई. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि 14,040 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कंपनी ने 5,750 रुपये कैशबैक पाने के लिए एक प्रोमो ऑफर उपलब्ध कराया है. जो कुल मिलाकर 19,790 रुपये होता है. बता दें ये ऑफर iPhone 7 (32GB) इंटरनल स्टोरेज पर दिया जा रहा है. ये ऑफर कब तक जारी रहेगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ऐसे में ग्राहक अगर ऑफर का फायदा उठाने चाहते हैं तो जल्दी करें. कैशबैक अमाउंट Paytm यूजर के अकाउंट में 24 घंटे के भीतर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. बता दें iPhone 7 को iPhone 7 Plus के साथ पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में 750x1334 पिक्सल के साथ 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड कोर Apple A10 फ्यूजन प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो, iPhone 7 के बैक में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC, 3G और 4G उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 1960mAh की बैटरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement