Advertisement

बॉक्स में ही फट गया iPhone 7 , रेडिट यूजर का दावा, शेयर की फोटो

सैमसंग Galaxy Note 7 फटने की रिपोर्ट्स तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 7 भी फट गया है.

रेडिट यूजर ने पोस्ट की है यह फोटो रेडिट यूजर ने पोस्ट की है यह फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

अगर आपको लगता है कि सिर्फ सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 7 ही फट रहा है तो आप गलत हैं. क्योंकि अब यह रिपोर्ट आ रही है कि एप्पल का नया iPhone 7 भी फट गया है. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट रेडिट के एक यूजर ने iPhone 7 Plus कथित तौर पर फटने की बात कही है. यूजर के मुताबिक यह खरीदने के बाद बॉक्स में ही फट गया. पोस्ट में लिखा है, 'फैक्ट्री और डिलिवरी के बीच कुछ हुआ है'. यानी यूज करने से पहले ही यह फट गया.

Advertisement

हालांकि Galaxy Note 7 फटने के ज्यादातर मामले चार्जिंग के दौरान आए हैं, लेकिन iPhone 7 के साथ फिलहाल ऐसा नहीं है. न तो यह चार्ज में लगा था न ही यह ऑन था. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टेशन में कुछ दिक्कतों की वजह से इसकी बैट्री फट गई होगी. यूजर के मुताबिक जैसे ही उन्होंने बॉक्स खोला उन्हें फटा हुआ आईफोन मिला. यानी या तो रास्ते में इसकी बैटरी फटी होगी या शिपमेंट के दौरान.

फोटो में जो डिवाइस दिख रही है वो iPhone 7 Plus है और आप साफ देख सकते हैं कि पूरी तरह से जली हुई है. यह भी साफ ही कि बैटरी के फटने से यह इस तरह से जल गया है. कंपनी अभी इसके बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसकी जांच जरूर करेगी. क्योंकि एप्पल ये नहीं चाहेगी कि इसकी भी इमेज Galaxy Note 7 की तरह खराब हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement