Advertisement

iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB मॉडल भारत में बंद, नहीं आएगा नया स्टॉक

iPhone 8 और iPhone 8 Plus 64GB वेरिएंट को भारत में बंद कर दिया गया है. अब इसका नया स्टॉक ऐपल द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.

iPhone 8 iPhone 8
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

iPhone 8 और iPhone 8 Plus 64GB वेरिएंट को भारत में बंद कर दिया गया है. ये जानकारी गैजेट्स 360 के हवाले से मिली है. ऐपल द्वारा अब केवल iPhone 8 Plus 128GB वेरिएंट को ही ऑफर किया जाएगा. वहीं, iPhone 8 और iPhone 8 Plus के 64GB वेरिएंट का स्टॉक अब वापस नहीं आएगा.

ग्राहक रिटेल स्टोर्स से बंद किए गए इन वेरिएंट्स को केवल स्टॉक खाली होने तक ही खरीद पाएंगे. दूसरी तरफ iPhone 7 को अभी भी ऐपल की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. संभव है कि ये iPhone 8 Plus के 128GB मॉडल के साथ उपलब्ध रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO Neo 3 लॉन्च

ऐपल ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव इस महीने की शुरुआत में पेश किए गए सस्ते iPhone SE (2020) की लॉन्चिंग के बाद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक ऐपल द्वारा अब देश में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के 64GB मॉडल का स्टॉक नहीं लाया जाएगा. साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है. यहां केवल iPhone 8 Plus के 128GB वेरिएंट की ही कीमत दिखाई पड़ रही है.

iPhone SE (2020) की बात करें तो इसे भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद सेल किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपये रखी गई है और इसके स्पेससिफिकेशन्स काफी हद तक iPhone 8 से मिलते जुलते हैं. फिलहाल iPhone 8 Plus 128GB वेरिएंट की कीमत देश में 58,600 रुपये है.

Advertisement

नए iPhone SE (2020) में लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर, पोर्ट्रेट मोड के साथ सिंगल 12MP वाइड-एंगल कैमरा और IP67 सर्टिफिकेशन जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement