Advertisement

iPhone 8, 8 Plus पर मिल रही है 17 हजार रुपये तक की छूट

पहला ऑफर येस स्पेशल है. यहां लिखा है, ' 9,000 रुपये के फ्लैट कैशबैक के साथ 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा जो सिर्फ येस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर ले पाएंगे. ये एक्स्ट्रा 6,000 रुपये 20 नवंबर से पहले पेटीएम वॉलेट में जमा कर दिए जाएंगे.

iPhone 8 iPhone 8
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

iPhone 8 और iPhone 8 Plus भारत में लॉन्च हो चुके हैं और इनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. शुरुआत में सिटी बैंक ने अमेजॉन के जरिए खरीदने पर 10,000 रुपये की कैशबैक देने की शुरुआत की. फ्लिपकार्ट पर भी इसके साथ ऑफर दिए जा रहे हैं. रिलायंस जियो ने भी बाइबैक ऑफर शुरू किया है. इसी क्रम में अब ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम ने भी ऑफर लॉन्च किया है.

Advertisement

पेटीएम और येस बैंक ने पार्टनर्शिप की है जिसके तहत कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस ऑफर की शुरुआत हो चुकी है और ये सिर्फ दो दिन तक चलेगा. 10 अक्टूबर से शुरू हो कर ये ऑफर 12 तक चलेगा. कस्टमर्स को पेटीएम वॉलेट में 15 हजार का कैशबैक मिलेगा. iPhone 8 और iPhone 8 Plus पर मिलने वाला ये कैशबैक पेटीएम वेबसाइट और ऐप के जरिए उपलब्ध होगा.

चूंकि ये ऑफर पेटीएम और येस बैंक की तरफ से इसलिए येस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को थोड़ा ज्यादा फायदा मिलेगा.

इस ऑफर के लिए आपको पेटीएम मॉल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां iPhone 8 या iPhone 8 Plus में से सेलेक्ट करना होगा. उदाहरण के तौर पर आपने 64GB वाले iPhone 8 पर क्लिक किया. इसकी कीमत 64,000 रुपये है. लेकिन यहां 61,700 में मिल रहा है. अब आपको ऑफर सेलेक्ट करना है. यहां दो ऑफर मिलेंगे जिनमें से आपको एक चुनना है.

Advertisement

पहला ऑफर येस स्पेशल है. यहां लिखा है, ' 9,000 रुपये के फ्लैट कैशबैक के साथ 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा जो सिर्फ येस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर ले पाएंगे. ये एक्स्ट्रा 6,000 रुपये 20 नवंबर से पहले पेटीएम वॉलेट में जमा कर दिए जाएंगे. 9,000 रुपये का कैशबैक फोन डिलिवर होने के 24 घंटे के बाद मिलेगा. कुल मिलाकर आपको iPhone 8 पर 17,300 रुपये की छूट मिल गई.

iPhone 8 की कीमत 64,000 रुपये है, लेकिन इस ऑफर के तहत आप इसे 46,700 रुपये में ही खरीद सकते हैं. ये डील पहली नजर में काफी आक्रामक लगती है. ये डील iPhone 8 Plus पर भी लागू होती है.

गौरतलब है कि कंपनी 3 नवंबर को भारत में iPhone X लॉन्च करेगी जिसकी शुरुआती कीमत 89,000 रुपये है. हमने iPhone 8 का रिव्यू किया है. क्लिक करें और जानें ये स्मार्टफोन क्यों हैं बेस्ट.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement