Advertisement

सस्ते में iPhone की बैटरी बदलने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर

Apple iPhone की बैटरी सस्ती मिल रही है. लेकिन अब ये ऑफर जल्द ही खत्म  होने वाला है.  कीमत ऐसी है कि अगर चूक गए तो पछताएंगे. क्योंकि कीमतें अभी काफी कम है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल ने पुराने iPhone की बैटरी रिप्लेस्मेंट को सस्ता करने का ऐलान किया था. अब इसकी तारीख खत्म होने को है और इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 तक है. यानी आपके पास 2 दिन का वक्त बचा है. अगर आपका iPhone पुराना हो चुका है और बैटरी बैकअप कम देता है तो 2,000 रुपये तक में इसकी  बैटरी चेंज करा सकते हैं. इससे पहले बैटरी रिप्लेस कराने के लिए यूजर्स को 6,500 रुपये तक देने होते थे.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ऐपल ने यह माना था कि कंपनी पुराने iPhone के परफॉर्मेंस को स्लो करती है. इसके बाद कंपनी की आलोचना भी हुई. ये भी आलोचना हुई की जरूरत न होने पर भी यूजर्स को बैटरी बदलने के लिए फोर्स किया गया.

कंपनी ने इसके बाद बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत कम कर दी. ये ऑफर iPhone SE, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए वैलिड है. बैटरी रिप्लेसमेंट वाले ऑफर में iPhone XS, XS Max और XR नहीं आते हैं.

31 दिसंबर के बाद ये डिस्काउंट ऑफर खत्म हो जाएगा और इसके बाद शायद फिर से भारतीय कस्टमर्स को बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए 6,500 रुपये देने होंगे. अमेरिकी मार्केट में iPhone 6 या इससे ऊपर के मॉडल की बैटरी चेंज करने के लिए अभी 49 डॉलर देना होता है और 31 दिसंबर के बाद से उन्हें भी 69 डॉलर देने होंगे.

इसलिए अगर आपको लगता है कि आपके आईफोन की बैटरी बैकअप कम हो रहा है तो ऐपल के सर्विस सेंटर पर जा कर अपने फोन की बैटरी रिप्लेस करा सकते हैं. ऐपल सर्विस सेंटर के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा कर लोकेट कर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement