Advertisement

10 साल का हुआ Apple का iPhone, पढ़ें-साल दर साल कितना बदला ये फोन

स्मार्टफोन्स की दुनिया के बेहद प्रतिष्ठित ब्रांड एप्पल iPhone ने आज अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं.  जानिए कैसा रहा iPhone का सफर। 

एप्पल एप्पल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

स्मार्टफोन्स की दुनिया के शहंशाह एप्पल iPhone ने आज अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. एप्पल के लिए ये मौका अपने आप में बेहद खास है. आज ही के दिन एप्पल ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. दिन था 9 जनवरी 2007 और जगह थी सैन-फ्रांसिसको में मैकवर्ल्ड का सेंटर स्टेज. जब एप्पल के तत्कालीन सीईओ स्टीव जॉब्स ने इस क्रांतिकारी फोन को दुनिया के सामने पेश किया था.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि शुरुआत से आज तक एप्पल ने एक अरब यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री की है. कंपनी के सीईओ टिम कुक का कहना है कि, "अच्छी चीज अभी आना बाकी है" (The best is yet to come). iphone ग्राहकों की जिंदगी का अहम हिस्सा है. इस फोन ने हमारे बात करने के तरीके, मनोरंजन, काम, जीवनशैली सबको रिडिफाइन किया है. पहले के दस साल में iphone ने मोबाइल कम्प्यूटिंग की दुनिया में एक स्टैंडर्ड सेट किया है. पर ये सिर्फ हमारी शुरूआत है अच्छी चीज अभी आना बाकी है.

 

आपको याद दिला दें कि पहला iphone भले ही ठीक 10 साल पहले लॉन्च हो गया हो. लेकिन इसकी बिक्री 29 जून 2007 से शुरू हुई थी. टचस्क्रीन के साथ 3.5 इंच डिस्प्ले वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन था. इसके पहले साल में एप्पल ने फोन के 61 लाख यूनिट की बिक्री की थी. इसी साल iphone 3G के साथ कंपनी ने 3G मोबाइल नेटवर्क और GPS को इंट्रोड्यूस किया था. एप स्टोर के लॉन्च होने और थर्ड-पार्टी एप इंटिग्रेशन का साल भी यही था.

Advertisement

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि, पहले iphone से लेकर आज के iphone 7 plus तक हम स्मार्टफोन को मापने वाले पैमाने गोल्ड स्टैंडर्ड पर खरा उतरे हैं. हम सबके लिए iphone जिदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम सब इससे बहुत प्यार करते हैं.

आईफोन का अब तक सफर :

1st Generation:
पहला फोन जून 2007 को अमेरिका में और नवंबर 2007 को इंग्लैंड में लॉन्च किया गया. 3.5 स्क्रीन की डिस्प्ले वाला ये फोन उस वक्त का बेहतरीन डिस्प्ले वाला फोन था. इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी थी साथ ही 2 मेगापिक्सल का कैमरा था. उस वक्त फोन में थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल नहीं किए जा सकते थे.

3rd Generation:
इसकी लॉन्चिग 2009 में हुई थी. iphone 3GS का अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में पेश किया गया था. ये फोन लोगों को ज्यादा रास नहीं आया था. 3.2 मेगापिक्सल वाला ये फोन फोटो खींचने के लिहाज से बहुत बेहतरीन था. पर स्क्रीन 3.5 इंच की ही थी. फोन में वॉयस कंट्रोल के साथ एक्सट्रा स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया था.

4th Generation:
इसकी लॉन्चिंग जून 2010 में हुई. उस वक्त iphone4 लॉन्च किया गया. इसमें रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन दी गई थी जो हाई रिजोल्युशन वाली थी और 640 x 960 पिक्सल को सपोर्ट करती थी. फ्लैट डिजाइन वाले इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था जो HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता था. इस फोन ने लोगों के दिल में काफी जगह बनाई थी.

Advertisement

5th Generation:
इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर 2011 में हुई. लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को ध्यान में रखकर कंपनी ने पुराने iphone4 में S लगाकर नया iphone 4s लॉन्च किया. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था जो HD वीडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करता था. कंपनी ने फोन को ज्यादा फास्ट बनाने के लिए इसमें अपना नया A5 प्रोसेसर लगाया था. इसमें ग्राफिक्स क्वालिटी के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम ios को भी अपग्रेड किया गया था.

6th Generation:
इसकी लॉन्चिंग सितंबर 2012 में हुई. इस वक्त कंपनी ने iphone 5 को लॉन्च किया. इस मॉडल में कंपनी ने फोन के स्क्रीन पर काफी काम किया. फोन की स्क्रीन को बढ़ाकर 4 इंच का किया गया. साथ ही फोन में ios7 को लॉन्च किया गया जिसकी वजह से इस फोन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.

7th Generation:
इसकी लॉन्चिंग सितंबर 2013 में हुई. कंपनी ने इस साल 2 मॉडल लॉन्च किए iphone 5s और iphone 5c. iphone5c काफी सस्ता था. दोनों मॉडल दिखने में तो एक जैसे थे पर कीमत में अच्छा खासा अंतर था. iphone 5c कंपनी के लिए फायदेमंद रहा .इसकी डिमांड काफी रही. फोन में ios7 अपडेटेड था. पावरफुल बैटरी के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी था. फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया गया था.

Advertisement

8th Generation:
इसकी लॉन्चिंग सितंबर 2014 में हुई. इस साल कंपनी ने iphone6 और iphone 6plus को मार्केट में जगह दी. दोनों ही फोन फीचर्स और हार्डवेयर के मामले में दमदार थे. इसकी बिक्री ने कंपनी को नंबर वन बना दिया. iphone 6 में 4.7 और iphone 6plus में 5.5 इंच की स्क्रीन थी. दोनों ही फोन में A8 प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था. बैटरी को छोड़ दोनों फोन के बाकी फीचर्स लगभग समान थे.

9th Generation:
इसकी लॉन्चिंग सितंबर 2015 में हुई. इसमें iphone 6s और iphone 6splus लॉन्च हुए. कंपनी ने इन दोनों ही फोन में बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया. A9 चिप लगाई गई जो नए ऑर्किटेक्चर से बनाई गई है. इसमें वायरलेस चिप की मदद से फोन की कनेक्टिविटी स्पीड भी बढ़ाई गई. कंपनी ने इसमें 3D टच फीचर का इस्तेमाल किया, साथ ही वाई-फाई और 4G की स्पीड भी बढ़ाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement