Advertisement

हर महीने 4,499 रुपये देकर खरीद सकते हैं iPhone XS

टॉप मॉडल आईफोन जो अब तक का सबसे महंगा आईफोन है वो iPhone XS Max (512GB). इसकी असल कीमत 1,44,900 रुपये, लेकिन EMI पर खरीदने पर यह 1,58,088 रुपये का होगा.

iPhone Xs, Xs Max iPhone Xs, Xs Max
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

ऐपल के नए iPhone लॉन्च हो चुके हैं और भारत में इनकी बिक्री शुरू होने वाली है. भारत में ऐपल डिस्ट्रिब्यूटर इंडिया आई स्टोर ने नए आईफोन के प्री बुकिंग का पेज लाइव कर दिया है. इस स्टोर से यूजर्स ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं. इससे पहले भी इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए कुछ चैनल्स पर प्री ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं.

Advertisement

इंडियाआई स्टोर के मुताबिक iPhone XS को 4,499 रुपये की इफेक्टिव कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. एक साल तक की EMI है. यहां ईएमआई कैलकुलेटर दिया गया है जहां iPhone XS, XS Max के सभी वेरिएंट के कीमतों के लिहाज से ये देख सकते हैं कि आपको कितनी EMI देनी होगी. भारत में इनकी बिक्री 28 सितंबर से शुरू होगी, जबकि iPhone Xr अगले महीने आखिर में भारत आएगा.

iPhone XS (64GB) – इंटरेस्ट चार्ज जोड़कर इसकी कीमत 1,07,976 रुपये होती है. जबकि इसकी असल कीमत 99,900 रुपये है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने दो साल तक 4,499 रुपये EMI के तौर पर देने होंगे.

iPhone XS (128GB) खरीदने के लिए आपको इस स्कीम के तहत दो साल तक हर महीने 5,175 रुपये देने होंगे. इसकी असल कीमत 1,14,900 रुपये है और इंटरेस्ट जोड़कर यह आपको 1,24,200 रुपये का पड़ेगा.

Advertisement

iPhone XS (512GB) खरीदने के लिए आपको 2 साल तक हर महीने 6,076 रुपये देने होंगे. इस मॉडल की असल कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि EMI पर खरीदने से यह आपको 1,45,000 रुपये में मिलेगा.

ऐपल के नए मॉडल्स की ज्यादा कीमत को टिम कुक ने ऐसा किया था डिफेंड

आईफोन की ज्यादा कीमत का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर लोग इसके लिए दूसरे तरीके से पैसे देते हैं, जैसे वो टेलीकॉम कंपनी के साथ डील करके हर महीने उन्हें पैसे देते हैं.’

टिम कुक ने कहा कि जिस फोन की कीमत 1,000 डॉलर भी है, ज्यादातर लोग उसके लिए हर महीने लगभग 30 डॉलर देते हैं यानी हर दिन 1 डॉलर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement