Advertisement

IPL-10 : 4 टीमों में 3 प्लेऑफ की लड़ाई, अगले दौर से पहले 8 मैच बाकी

मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 18 अंक अंक के साथ शीर्ष पर है. अब बाकी बचे तीन स्थान के लिए 4 टीमों में लड़ाई है.

आईपीएल ट्रॉफी आईपीएल ट्रॉफी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

आईपीएल-10 के प्लेऑफ दौर के लिए कड़ी जद्दोजहद शुरू हो चुकी है. प्लेऑफ दौर से पहले अब सिर्फ 8 मुकाबले बाकी हैं, जो टॉप-4 निर्धारित करेंगे. अब तक मुंबई इंडियंस टीम ही प्लेऑफ में अपना स्थान बना पाई है. मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 18 अंक अंक के साथ शीर्ष पर है. अब बाकी बचे तीन स्थान के लिए 4 टीमों में लड़ाई है.

Advertisement

IPL: एक संयोग ऐसा भी, रनर्स-अप टीम अगली बार फिसड्डी हो जाती है

लड़ाई इन टीमों के बीच

कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के 12-12 मैचों में 16-16 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैचों में 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के 11 मैचों में 10 अंक हैं.

किंग्स पंजाब के अब भी चांस

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए अब भी टॉप-4 में पहुंचने का चांस है. लेकिन उसे अपने बाकी के तीनों मैच जीतने पड़ेंगे. इससे उसके 16 अंक हो जाएंगे. साथ ही उसे हैदराबाद की हार की राह भी देखनी पड़ेगी, जिसके अभी 15 अंक हैं और उसका एक मैच बाकी है.

प्वाइंट टेबल

टीम     मैच

  जीते

हारे

बेनतीजा

प्वाइंट

रन रेट

Advertisement

मुंबई     12

   9

3

0

18

+0.903

कोलकाता 12

   8

4

0

16

+0.858

पुणे      12

   8

4

0

16

-0.060

हैदराबाद  13

   7

5

1

15

+0.565

पंजाब    11

   5

6

0

10

+0.242

गुजरात   12

   4

8

0

08

-0.369

दिल्ली   11

   4

7

0

08

-0.660

बेंगलुरु   13

   2

10

1

05

-1.454

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement