Advertisement

IPL: फिक्सिंग के आरोप हुए खारिज, अब गंभीर की कप्तानी में धमाका करेंगे शमी

यह फैसला दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी बेहद अहम है. अब गंभीर की कप्तानी में शमी इस IPL सीजन शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होंगे.

मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल 2018 में खेलेंगे. यह बड़ा फैसला तब आया जब बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने शमी को भ्रष्टाचार के आरोपों से क्लीन चिट दे दी.

अब शमी सात अप्रैल से शुरू होने वाले IPL 2018 टूर्नामेंट में अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने के लिए भी स्वतंत्र होंगे. यह फैसला दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी बेहद अहम है. अब गंभीर की कप्तानी में शमी इस IPL सीजन शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होंगे.

Advertisement

शमी को अब बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड 'बी' में शामिल कर लिया है. जिससे उन्हें तीन करोड़ रूपये सालाना मिलेंगे. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में इस साल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा था.

शमी की BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी, मिलेंगे 3 करोड़-IPL भी खेलेंगे

आईपीएल की बात करें तो मोहम्मद शमी के नाम इस लीग में 18 विकेट हैं, पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 8 मैच खेलकर 5 विकेट हासिल किए थे और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 2/36 रहा था.

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सब कुछ भुलाकर आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल 11 से पहले मोहम्मद शमी गाजियाबाद में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं. खबरों के मुताबिक शमी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह मानते हुए यह फैसला लिया था.

Advertisement

मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों में क्लीन चिट, अब क्या हैं आगे के रास्ते

गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा समेत मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि उन्होंने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिए मोहम्मद भाई से पैसे लिए थे.

इसके बाद बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में से शमी का नाम भी हटा लिया और आईपीएल में भी उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन, बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने पाया कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement