Advertisement

IPL-11: बेंगलुरु में कोहली की कप्तानी पर भारी पड़े धोनी के छक्के, 5 विकेट से जीता CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 24वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है.

धोनी  (BCCI) धोनी (BCCI)
तरुण वर्मा
  • बेंगलुरु,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:49 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 24वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 205 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जिताया. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई को मुश्किल जीत दिलाई. धोनी ने 34 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. धोनी ने 1 चौका और 7 छक्के लगाए. रायडू ने 53 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौकों की मदद से 82 रन बनाए.

Advertisement

इस जीत के साथ चेन्नई छह मैचों में 10 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया जबकि आरसीबी चार अंक के साथ छठे स्थान पर है. धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

स्कोरबोर्ड

RCB ने चेन्नई को दिया 206 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 205 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. डिविलियर्स ने 30 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से 68 रन बनाए.

बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों में आठ छक्कों व दो चौकों की मदद से 68 रनों की धुंआधार पारी खेली. ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 37 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से 53 रन बनाए.

एबी डिविलयर्स (68) और क्विंटन डि कॉक (53) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर RCB ने  205 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. चिन्नास्वामी में एक समय डिविलियर्स और डि कॉक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, लग रहा था कि स्कोर 220 के पार जाएगा. लेकिन, इन दोनों के आउट होते ही टीम की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई और मेजबान 20 ओवरों में आठ विकेट पर 205 रन ही बना सके.

Advertisement

विराट कोहली (18) के रूप में RCB ने अपना पहला विकेट खोया. इसके बाद डिविलियर्स अपने रंग में दिखे और चेन्नई के गेंदबाजों की गेंद सीमारेखा के पार लगातार जाने लगी. इसमें क्विंटन डी कॉक ने भी उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने 53 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम के बड़े स्कोर की नींव रख दी.

डि कॉक, ब्रावो की धीमी गेंद के जाल में फंस कर उन्हें ही कैच दे बैठे. 138 के कुल स्कोर पर मेजबान टीम ने डि कॉक के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया. उन्होंने 37 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए.

चार रन बाद ताहिर की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में डिविलियर्स, सैम बिलिंग्स के हाथों लपके गए. डिविलियर्स ने महज 30 गेंदें खेलीं और आठ छक्कों के अलावा दो चौके लगाए. अगली गेंद पर ताहिर ने कोरी एंडरसन (2) को स्लिप में हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया.

मनदीप सिंह ने अंत में 17 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. चेन्नई के ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और ताहिर ने दो-दो सफलताएं मिलीं.

धोनी ने टॉस जीतकर RCB को दी पहले बैटिंग

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई की टीम में दो बदलाव हुए.

फाफ डु प्लेसिस और कर्ण शर्मा की जगह हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को जगह मिली, वहीं बेंगलुरु की टीम में भी दो बदलाव हुए, मनन वोहरा और क्रिस वोक्स की जगह पवन नेगी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को मौका मिला.

प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), पवन नेगी, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वॉशिंगटन सुंदर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement