Advertisement

IPL-11: जीत के रास्ते बने रहने की जद्दोजहद करेंगे पंजाब व हैदराबाद

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 11 का 25वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

अश्विन और विलियमसन अश्विन और विलियमसन
तरुण वर्मा
  • हैदराबाद,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 11 का 25वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें जीत के रथ पर सवार हैं और ऐसे में दोनों अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेंगी.

हैदराबाद ने मंगलवार को रोचक मुकाबले में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को उसके घर में मात दी थी. इस लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने महज 119 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था.

Advertisement

अब उसके सामने एक ऐसी टीम है, जो इस सीजन में बेहद मजबूत और संतुलित नजर आ रही है. पंजाब ने अभी तक इस सीजन में छह में से पांच मैचों में जीत हासिल की है.

जीत के रथ पर सवार है किंग्स इलेवन

पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल और क्रिस गेल उसकी इस सफलता के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं. राहुल ने अभी तक छह मैचों में 236 रन बनाए हैं, तो वहीं गेल ने तीन मैचों में ही 229 रन अपने खाते में डाल लिए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है.

गेल फिट न होने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे. उनकी गैरहाजिरी की कमी पंजाब को खली थी. अगर गेल फिट होते हैं, तो वह हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement

इस सीजन में करूण नायर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पांच पारियों में 173 रन बनाए हैं. नायर की पारियों में सबसे अच्छी बात यह रही है कि उन्होंने टीम को कठिन परिस्थतियों में संभाला है.

पंजाब की बल्लेबाजी में सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं. एरॉन फिंच और मंयक अग्रवाल ने भी निराश किया है. हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है, ऐसे में पंजाब को सतर्क रहने की जरूरत है.

गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा के रहते टीम में गहराई है. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने भी अपने फिरकी के काफी प्रभावित किया है और वो हैदराबाद की बल्लेबाजी के लिए संकट खड़ा कर सकते हैं.

अगर हैदराबाद की बात की जाए तो उसकी ताकत उसकी गेंदबाजी है जिसमें राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे।

सनराइजर्स हैदराबाद

बल्लेबाजी हैदराबाद की चिंता का विषय रही है. कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज भरोसा नहीं जगा पाया है. विलियमसन ने अभी तक छह मैचों में 259 रन बनाए हैं.

टीम प्रबंधन चाहेगा कि शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा भी विलियमसन के साथ बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. टीम के मध्यक्रम का भार मनीष पांडे और यूसुफ पठान पर है. हालांकि इन दोंनों ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.

Advertisement

हैदराबाद को एक झटका बिली स्टानलेक के चोटिल हो जाने से लगा है, जो उंगली में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

टीमें:

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर सरां, एंड्रयू टाय, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार.

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन.

मैच के बारे में पूरी जानकारी

आईपीएल 2018: किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद- यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला गुरुवार (26 अप्रैल 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 25वां मैच होगा.

आईपीएल 2018: किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद - यह मैच कहां खेला जाएगा?

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद- यह मैच किस समय शुरू होगा?

Advertisement

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस शाम 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement