Advertisement

IPL-11: हैदराबाद ने रोका पंजाब का विजय रथ, 13 रन से दी मात

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल सीजन 11 के 25वें मुकाबले में 13 रन से शिकस्त दी है.

सनराइजर्स हैदराबाद (BCCI) सनराइजर्स हैदराबाद (BCCI)
तरुण वर्मा
  • हैदराबाद,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल सीजन 11 के 25वें मुकाबले में 13 रन से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर ही ढेर हो गई.

Advertisement

स्कोरबोर्ड

पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 32, क्रिस गेल ने 23, मंयक अग्रवाल ने 12 और करूण नायर ने 13 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका. हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन विकेट लिए, शाकिब अल हसन और बासिल थम्पी को दो सफलताएं मिलीं. अंकित राजपूत को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. किंग्स इलेवन पंजाब इस हार के बाद अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं धमाकेदार जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ नंबर 2 पर पहुंच गई है.

अच्छी शुरुआत के बावजूद ढेर हुई किंग्स इलेवन

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की. पंजाब ने अंकित राजपूत (चार ओवर, 14 रन, पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 132 रनों पर सीमित कर दिया.

Advertisement

लेकिन पंजाब, हैदराबाद की नियंत्रित गेंदबाजी के सामने लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. पंजाब को शुरुआत तो अच्छी मिली थी. लोकेश राहुल (32) और क्रिस गेल (23) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. राशिद ने इस साझेदारी को तोड़ पंजाब के पहला झटका दिया. उन्होंने राहुल को अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में शतक लगाने वाले गेल को इस बार थम्पी ने खामोश कर दिया और 57 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. शाकिब ने मंयक अग्रवाल (12) को फॉर्म से बाहर ही रखा. मयंक 77 के कुल स्कोर पर मनीष पांडे को कैच देकर पवेलियन लौट गए.

अभी तक पंजाब के लिए अहम समय पर अहम पारियों खेलते हुए आ रहे करूण नायर (13) राशिद की फिरकी में फंस गए. पंजाब को अब एरॉन फिंच (8) और मनोज तिवारी (1) की जोड़ी से उम्मीदें थीं, लेकिन सभी उम्मीदें धराशायी हो गईं. शाकिब ने फिंच को पवेलियन भेजा तो वहीं संदीप शर्मा ने तिवारी को अपना शिकार बनाया.

संदीप ने एंड्रयू टाय (4) को भी चलता कर हैदराबाद की जीत की राह को और मजबूत कर दिया. कप्तान रविचंद्रन अश्विन चार रन ही बना सके. बरिंदर सरां दो और अंकित राजपूत ने आठ रनों का योगदान दिया. मुजीब उर रहमान 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

अंकित ने लगाया पांच का पंच, हैदराबाद 132 रन पर ढेर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया.

पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अपनी घातक गेंदबाजी से हैदराबाद को 132 रनों पर ही रोक दिया. अंकित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ 14 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा सिर्फ मुजीब उर रहमान ही एक सफलता हासिल कर सके.

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अंकित राजपूत ने अपने कप्तान को मनमाफिक शुरुआत दी और हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को महज 27 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया.

पहले ओवर की चौथी गेंद पर अंकित ने कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा. अंकित ने 16 के कुल स्कोर पर ही शिखर धवन (11) को करुण नायर के हाथों कैच कराया. अंकित ने अपना अगला शिकार ऋद्धिमान साहा (6) को बनाया.

BCCI

इसके बाद शाकिब अल हसन (28) ने मनीष पांडे का साथ दिया और टीम को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. शाकिब, मुजीब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मंयक अग्रवाल के हाथों लपके गए.

Advertisement

मनीष अर्धशतक के बाद अंकित का चौथा शिकार बने. उन्हें 128 के कुल स्कोर पर अंकित ने बोल्ड किया. पारी की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी (4) को आउट कर अंकित ने अपना पांच विकेट पूरे किए. मनीष ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक छक्का लगाया.

अंकित राजपूत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. कानपुर के इस युवा तेज गेंदबाज ने पहले स्पैल में तीन और आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. हैदराबाद के शीर्षक्रम के बल्लेबाज राजपूत की गेंदों को मिल रही उछाल और स्विंग का सामना नहीं कर सके.

सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने 51 गेंद में 54 रन बनाए जबकि शाकिब अल हसन ने 28 और युसूफ पठान ने नाबाद 21 रन जोड़े.

BCCI

अश्विन ने टॉस जीतकर हैदराबाद को दी पहले बल्लेबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. पंजाब ने इस मैच के लिए युवराज सिंह को बाहर रखा है और मनोज तिवारी तथा क्रिस गेल को अंतिम एकादश में शामिल किया है. हैदराबाद ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement