Advertisement

IPL9 : किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर सनराइजर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को लीग के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराकर अब तक खेले पांच मैचों में तीसरी जीत दर्ज की है.

पंकज श्रीवास्तव
  • हैदराबाद,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को लीग के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराकर अब तक खेले पांच मैचों में तीसरी जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब की 5 मैचों में यह चौथी हार थी. पंजाब द्वारा दिए गए 144 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर के ताबड़तोड़ 59 और शिखर धवन के 45 रनों की बदौलत यह जीत 13 गेंद पहले ही हासिल कर ली.

Advertisement

पंजाब ने बनाए 143 रन
टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही. मुरली विजय के रूप में पहला विकेट केवल 14 के स्कोर पर गिर गया. इसके बाद पंजाब की पारी लड़खड़ाती रही. शॉन मार्श के 40 और अक्षर पटेल के नाबाद 36 की बदौलत पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाने में कामयाब रही. हैदराबाद की तरफ से मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके.

IPL 2016 का कार्यक्रम

टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, आदित्य तारे, इयोन मोर्गन, नमन ओझा, दीपेंद्र हुड्डा, बिपुल शर्मा, बरेंदर सरन, मुस्ताफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार.

किंग्स इलेवन पंजाब: डेविड मिलर (कप्तान), मनन वोहरा, मुरली विजय, निखिल नाइक, अक्षर पटेल, शॉन मार्श, ऋषि धवनू, केल एबॉट, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement