Advertisement

IPL: गुजरात लॉयन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को सात विकेट से हराया

गुरुवार को राजकोट में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के छठें मैच में गुजरात लॉयन्स ने ब्रेंडन मैकुलम (49) और आरोन फिंच (50) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को सात विकेट से धो दिया. पुणे के दिए 164 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने दो ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया.

बेकार गया फाफ डु प्लेसी का अर्धशतक बेकार गया फाफ डु प्लेसी का अर्धशतक
सूरज पांडेय
  • राजकोट,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

गुरुवार को राजकोट में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के छठें मैच में गुजरात लॉयन्स ने ब्रेंडन मैकुलम (49) और आरोन फिंच (50) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को सात विकेट से धो दिया. पुणे के दिए 164 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने दो ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया.

गुजरात के लिए मैकुलम और फिंच के अलावा रैना ने 24 जबकि ब्रावो ने 22 रन बनाए. पुणे की तरफ से मुरुगन अश्विन को दो जबकि ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला. फिंच को उनकी 36 गेंदों पर 50 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

पुणे ने बनाया था अच्छा स्कोर
इससे पहले पुणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसी (69) के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे. पुणे के लिए प्लेसी के अलावा केविन पीटरसन ने 37 और अजिंक्य रहाणे ने 21 रनों का योगदान दिया.

पुणे को मिली थी अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे को रहाणे और प्लेसी ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 27 रन जोड़े. आक्रामक होते जा रहे रहाणे को प्रवीण ताम्बे ने पैवेलियन भेजा. इसके बाद पीटरसन और प्लेसी ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने पिच पर जमने के लिए थोड़ा समय जरूर लिया लेकिन उसके बाद लंबे शॉट जमाए.

केपी-प्लेसी ने की अच्छी बैटिंग
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 86 रन जोड़े, इस साझेदारी को ड्वेन ब्रावो ने तोड़ा. पीटरसन, ब्रावो की स्लोवर वन को भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकटों पर जा लगी. पीटरसन का विकेट 113 के कुल स्कोर पर गिरा. प्लेसी को 132 के कुल स्कोर पर ताम्बे ने अपना दूसरा शिकार बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के लगाए.

Advertisement

लास्ट में छा गए धोनी
प्लेसी के जाने के बाद स्टीव स्मिथ (5) और मिशेल मार्श (7) के विकेट भी जल्दी गिरे जिससे पुणे का 150 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन दुनिया के बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले पुणे के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 22) ने ब्रावो द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में 20 रन लेकर टीम को 163 के स्कोर तक पहुंचाया.गुजरात की तरफ से रविन्द्र जडेजा और ताम्बे ने दो-दो विकेट लिए जबकि ब्रावो को एक विकेट मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement