Advertisement

IPL 2017: नीलामी में इन अनजान खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया

गौथम ने हाल ही में भारत-ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 74 रनों की पारी खेली थी. 28 वर्षीय गौथम कर्नाटक की ओर से प्रथम-श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं.

नीलामी में युवाओं ने चौंकाया.. नीलामी में युवाओं ने चौंकाया..
संदीप कुमार सिंह
  • बंगलुरु,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

बंगलुरु में चल रहे आईपीएल ऑक्शन में देशी-विदेशी खिलाड़ियों के लिए लगातार बोलियां लगाई जा रही हैं. अभी तक इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें पुणे ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन इन सभी के बीच कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौथम ने सभी को चौंका दिया. गौथम को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

Advertisement

गौथम ने हाल ही में भारत-ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 74 रनों की पारी खेली थी. 28 वर्षीय गौथम कर्नाटक की ओर से प्रथम-श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं.

(LIVE IPL नीलामी: ईशांत-इरफान को किसी ने नहीं पूछा, 14.5 करोड़ में स्टोक्स तो 12 करोड़ में बिके मिल्स)

नेगी को सिर्फ 1 करोड़
पिछले साल 8.5 करोड़ रुपये में बिके पवन नेगी को इस बार काफी घाटा झेलना पड़ा. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. पवन नेगी पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले थे. नेगी ने 2016 के आईपीएल सीजन में 8 मैचों में मात्र 57 रन बनाए थे और कुल 1 विकेट झटका था.

पंचाल को नहीं मिला कोई खरीदार
2016-17 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्रियंक पंचाल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. गुजरात के लिए खेलने वाले पंचाल ने रणजी सीजन में कुल 1300 रन बनाये थे.

Advertisement

बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा

3 करोड़ के नटराजन
तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. हाल ही में खेली गई तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने कुल 10 विकेट झटके थे.

मोहित को नहीं मिला खरीदार
हाल ही में दिल्ली के मोहित अहलावत ने टी-20 क्रिकेट का पहला तिहरा शतक जड़ा था. उन्हें उम्मीद थी कि इस बार आईपीएल में उन्हें कोई खरीददार मिलेगा लेकिन मोहित को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement