Advertisement

IPL2015: हैदराबाद ने पंजाब को 20 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में हैदराबाद ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई.

हैदराबाद की टीम हैदराबाद की टीम
aajtak.in
  • ,
  • 27 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में हैदराबाद ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई.

बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को पहला झटका जल्द ही लगा जब उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम को संभाला. वॉर्नर ने ताबड़तोड़ 58 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से नमन ओझा ने 28 और आशीष रेड्डी ने 22 रन बनाए, वही पंजाब की तरफ से मिशेल जॉनसन ने दो विकेट और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिया.

Advertisement

दोनों ही टीमों का आईपीएल-8 में अब तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है तथा दोनों ही टीमें छह-छह मैच खेलकर चार-चार अंक हासिल कर सकी हैं. किंग्स इलेवन को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 98 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। पिछले मैच ने किंग्स इलेवन के मध्य क्रम के बल्लेबाजों की कमजोर कड़ी का खुलासा कर दिया. पिछले संस्करण में उप-विजेता रही किंग्स इलेवन के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले आस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल इस संस्करण में अब तक बल्ले का मुंह नहीं खोल सके हैं.

दूसरी ओर सनराइजर्स की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है. उनके सलामी बल्लेबाज ही अब तक प्रभावी एवं सतत प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। अब तक सनराइजर्स जिन दो मैचों में जीते हैं उनमें उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन का अहम योगदान रहा है. दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी हालांकि सर्वश्रेष्ठ कही जा सकती है. किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी आक्रमण की कमान जहां आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के कंधों पर है, वहीं सनराइजर्स के गेंदबाजों की अगुवाई द. अफ्रीका के बेहद अनुशासित डेल स्टेन कर रहे हैं.

Advertisement

किंग्स इलेवन का घरेलू मैदान पर पीछा करते हुए मैच जीतने का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, ऐसे में कप्तान जॉर्ज बेले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना चाहेंगे. दूसरी ओर वार्नर टॉस जीतने के मामले में दुर्भाग्यशाली रहे हैं.

टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर.

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, परवेज रसूल, आशीष रेड्डी, लक्ष्मी रत्न शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पद्मनाभम, हनुमान विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, केन विलियमसन, इयान मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बाउल्ट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement