Advertisement

IPL-8: मुंबई ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 39वें लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली की पारी के हीरो रहे युवराज सिंह.

DD के कप्तान डुमिनी और MI के कप्तान रोहित शर्मा DD के कप्तान डुमिनी और MI के कप्तान रोहित शर्मा
नमिता शुक्ला
  • मुंबई,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 39वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस  ने दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो अंबाती रायुडू रहे जबकि कप्तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड ने जीत में अहम भूमिका निभाई.

बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो मुंबई ने शानदार वापसी करते हुए हारे हुए मैच को तीन गेंद शेष रहते ही जीत लिया. रोहित ने 37 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली, जबकि अंबाती रायुडू 40 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद लौटे, पोलार्ड 14 गेंद पर 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

Advertisement

इससे पहले बारिश की वजह मैच को रोकना पड़ा था. मुंबई ने 5.2 ओवर में चार विकेट 40 रन बनाए हैं. दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर विकेट गिरे. लेंड्ल सिमंस बिना खाता खोले आउट हुए, इसके बाद पांड्या 5 रन बनाकर आउट हो गए. पार्थिव पटेल के रूप में तीसरा विकेट गिरा जबकि हरभजन सिंह आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे.

दिल्ली की पारी के हीरो रहे युवराज सिंह. आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहली बार युवी ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 57 रन बनाए. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर जब दिल्ली के बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए तो युवी ने खुलकर शॉट खेले. युवी ने 40 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए.

इससे पहले दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मैच की पहली ही गेंद पर दिल्ली को पहला झटका लगा. मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले लसिथ मलिंगा की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच थमा बैठे. इस ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान जेपी डुमिनी ने चौका जड़कर दिल्ली का खाता खोला. पहले ओवर में दिल्ली ने एक विकेट खोकर 4 रन बनाए.

Advertisement

अय्यर और डुमिनी ने मिलकर दिल्ली की पारी को संभाला. इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. हरभजन सिंह ने श्रेयस को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया. छठे ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस 18 गेंद पर 19 रन बनाकर विनय कुमार को कैच थमा बैठे.

इसके बाद डुमिनी और जाधव के बीच 7 रनों की साझेदारी हुई थी कि डुमिनी सूचित की गेंद पर 28 रन बनाकर उन्हीं को कैच थमा बैठे. 50 रन पर दिल्ली को तीसरा झटका लगा.

जाधव और युवराज के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई और जाधव 16 रन बनाकर हरभजन सिंह का शिकार बने. इसके बाद युवी ने एंजलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 24 रनों की साझेदारी की. मैथ्यूज 12 रन बनाकर पांड्या का शिकार बने.

इसके बाद सौरभ तिवारी और युवी के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई. इसमें महज 7 रन ही सौरभ के बल्ले से निकले थे. युवी 44 गेंद पर 57 रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने. सिमंस ने हवा में उछलकर युवी का शानदार कैच लपका. इसके बाद आखिरी ओवर में सौरभ तिवारी और नाथन ने मिलकर 9 रन और जोड़ते हुए स्कोर 152 रनों तक पहुंचाया. सौरभ तिवारी 13 और नाथन 3 रन पर नॉटआउट लौटे.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली डेयरडेविल्सः मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, सौरभ तिवारी, जेपी डुमिनी, युवराज सिंह, एंजलो मैथ्यूज, केदार जाधव, नाथन कोल्टर नील, अमित मिश्रा, इमरान ताहिर, जहीर खान.

मुंबई इंडियंसः लेंड्ल सिमंस, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या, जगदीश सूचित, विनय कुमार, मिशेल मैक्लिएगन, लसिथ मलिंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement