Advertisement

IPL-8: केकेआर को मिली हार, हैदराबाद 16 रनों से जीता

आईपीएल-8 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने डकवर्थ लुईस मेथड से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 16 रनों से हरा दिया.

डेविड वार्नर डेविड वार्नर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

आईपीएल-8 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने डकवर्थ लुईस मेथड से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 16 रनों से हरा दिया. बारिश के चलते केकेआर को 12 ओवर में 118 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था, जवाब में केकेआर 12 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन ही बना सकी.

केकेआर को रॉबिन उथप्पा ने तेज शुरुआत दिलाई. पहले दो ओवरों में गौतम गंभीर और उथप्पा दोनों के एक-एक कैच ड्रॉप भी हुए. 3.3 ओवर में केकेआर ने 35 रन बना लिए थे लेकिन प्रवीण कुमार के इसी ओवर में गंभीर 8 गेंद पर 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.

Advertisement

इसके बाद उथप्पा भी 21 गेंद पर 34 रन बनाकर चलते बने. उथप्पा का विकेट हेनरिक्स के खाते में गया. मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई. रसेल 10 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. रवि बोपारा ने रसेल को आउट किया इसके बाद यूसुफ पठाव को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेज दिया.

मनीष पांडे 33 रन और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

पहली पारी खत्म होने के बाद बारिश के चलते काफी देर का खेल रोकना पड़ा. बारिश रुकने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स को 12 ओवर में जीत के लिए 118 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया.

केकेआर के लिए फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन 4 ओवर तक के लिए होगा, जबकि 2 गेंदबाज 3 से ज्यादा ओवर नहीं फेंक सकेंगे. इससे पहले हैदराबाद सनराइजर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए थे. डेविड वार्नर ने 91 और शिखर धवन ने 54 रनों की पारी खेली.

Advertisement

शिखर धवन और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 130 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वार्नर ने 36 गेंद पर पचासा ठोका और 55 गेंद पर 91 रन बनाकर मोर्न मोर्केल का शिकार बने. इसके बाद धवन का साथ देने रवि बोपारा पहुंचे.

बोपारा और धवन ने स्कोर 143 रनों तक पहुंचाया ही था कि मोर्न मोर्केल ने हैदराबाद को एक और झटका दे दिया. बोपारा 4 गेंद पर 2 रन बनाकर योहान बोथा को कैच थमाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद धवन और 43 गेंद पर 50 रन पूरे किए और 54 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर बोथा को कैच थमा दिया.

नमन ओझा ने 8 गेंद पर 18 रनों की उपयोगी पारी खेली और उमेश यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. मोएजेस हेनरिक्स 7 और लोकेश राहुल 0 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. केकेआर ने रेयान टेन डोएसे की जगह योहान बोथा जबकि सनराइजर्स ने इयोन मोर्गन की जगह मोएजेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में रखा है.

प्लेइंग इलेवन-

केकेआरः रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, योहान बोथा, पीयूष चावला, सुनील नरेन, मोर्न मोर्केल, उमेश यादव.

Advertisement

हैदराबादः डेविड वार्नर, शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, रवि बोपारा, मोएजेस हेनरिक्स, कर्ण शर्मा, बिपुल शर्मा, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, डेल स्टेन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement