Advertisement

IPL 9 के उद्घाटन समारोह का आकर्षण होंगे चैंपियन डांस, एलईडी स्टंप्स

आईपीएल 9 शनिवार से शुरू होने वाला है. इसके उद्घाटन समारोह में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का चैंपियन रैप पर डांस और मैच के दौरान एलईडी लाइट स्टंप्स का पहली बार इस्तेमाल बड़े आकर्षण होंगे.

वर्ल्ड टी20 के दौरान वेस्टइंडीज के क्रिकेटर चैंपियन डांस पर थिरके वर्ल्ड टी20 के दौरान वेस्टइंडीज के क्रिकेटर चैंपियन डांस पर थिरके
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

आईपीएल 9 शनिवार से शुरू होने वाला है. इसके उद्घाटन समारोह में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का चैंपियन रैप पर डांस और मैच के दौरान एलईडी लाइट स्टंप्स का पहली बार इस्तेमाल बड़े आकर्षण होंगे. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी.

चैम्पियन डांस भारत में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है और आईपीएल इसकी लोकप्रियता को भुनाना चाहता है. आईपीएल अध्यक्ष शुक्ला ने कहा, ‘मुंबई में आईपीएल नौ के उद्घाटन समारोह में ड्वेन ब्रावो चैम्पियन डांस पर परफॉर्म करेंगे. उनका परफॉर्मेंस विशेष आकर्षण होगा और इसके लिए वेस्टइंडीज के कुछ और क्रिकेटर भी ब्रावो के साथ परफॉर्म कर सकते हैं.’

Advertisement

उन्होंने बताया कि 2014 से आईसीसी के विभिन्न टूर्नामेंट में इस्तेमाल हो रहे एलईडी स्टंप्स पहली बार आईपीएल में भी नजर आएंगी. एलईडी स्टंप्स का सबसे पहले 2013 बिग बैश में इस्तेमाल किया गया था और इसके बाद 2014 और 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 और 2015 वर्ल्ड कप में भी इन्हें इस्तेमाल किया गया.

शुक्ला ने कहा, ‘एलईडी स्टंप्स का इस्तेमाल इस साल के आईपीएल मैचों के दौरान किया जाएगा. आईसीसी को एलईडी स्टंप्स मुहैया करने वाली कंपनी से ही टूर्नामेंट के लिए करार किया गया है. शुक्ला ने साथ ही बताया कि दर्शकों को मैच से जोड़ने के लिए इस बार थर्ड अंपायर के फैसले के साथ उन्हें भी अपना फैसला बताने का मौका मिलेगा.’

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई रन आउट या स्टंपिंग होती है जो तीसरे अंपायर के पास फैसले के लिए भेजी जाती है तो फैसला दिखाए जाने से पहले प्रशंसक अपना नजरिया बता सकते हैं. उन्हें कार्ड दिए जाएंगे जिस पर आउट या नॉट आउट लिखा होगा और वे इसे 30 सेकेंड तक दिखा सकते हैं फिर भले ही अंपायर का फैसला कुछ भी हो.

Advertisement

उन्होंने साथ ही बताया कि इस बार 36 आईपीएल फैन पार्क बनाए जाएंगे जिसमें से एक भारत के बाहर अमेरिका के न्यू जर्सी में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement