Advertisement

शुरू से विवादों का पिटारा रहा है IPL

पहले साल में कामयाबी की बुलंदियों को छूने के बाद से हमेशा से नए विवादों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू में लगातार गिरावट आई है.

कुंद्रा और मयप्पन पर आजीवन प्रतिबंध कुंद्रा और मयप्पन पर आजीवन प्रतिबंध
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

पहले साल में कामयाबी की बुलंदियों को छूने के बाद से नित नए विवादों से इंडियन प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू में लगातार गिरावट आई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा समिति द्वारा दो पूर्व चैंपियन टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन आईपीएल के ब्रांड नाम और इसके मालिक बीसीसीआई को एक और जोरदार झटका है.

Advertisement

'शानो-शौकत से शुरू हुआ सफर'
वर्ल्ड कप 2007 में भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद 2008 में बीसीसीआई ने एस्सेल ग्रुप द्वारा शुरू की गई इंडियन क्रिकेट लीग के जवाब में अपनी टी-20 लीग शुरू की थी. यह पहल करने वाले ललित मोदी इसके कर्ता धर्ता रहे. मोदी ने मार्केटिंग साझेदार आईएमजी के साथ मिलकर इसे क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग बना दिया. पहले ही साल में आईपीएल ने सफलता के नए रिकॉर्ड कायम किए. लाखों डॉलर में बिकी आठ टीमों ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा. इसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिसमें क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे बिके जिन्हें इंडिया सीमेंट्स के मालिकाना हक वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.

थप्पड़ कांड की गूंज
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने उस समय किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. दोनों टीमों के बीच हुए मैच के बाद श्रीसंत ने भज्जी पर कुछ तंज कसा जिसका जवाब उन्हें थप्पड़ से मिला. इस थप्पड़ की गूंज आईपीएल में आज तक ताजा है.

Advertisement

एक-दूसरे के 'दुश्मन' बने मोदी और श्रीनिवासन
मुंबई में हुई नीलामी के बाद गदगद इंडिया सीमेंट्स के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और मोदी मीडिया से रूबरू थे जो बाद में एक दूसरे की आंख की किरकिरी बन गए.

मोदी पर कुछ ऐसे गिरी गाज
टूर्नामेंट दूसरे ही साल विवादों से घिर गया जब देश में आम चुनाव के कारण इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ. एक साल बाद भारत में फिर लीग का आयोजन हुआ लेकिन मोदी को वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि बीसीसीआई से भी बाहर कर दिया गया. अंडरवर्ल्ड से अपनी जान को खतरा बताकर मोदी लंदन में जा बसे हैं.

केरला और पुणे की टीमें बनकर मिटीं
शुरुआती टीमों में से एक डक्कन चार्जर्स की जगह बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने ली. दो नई टीमें केरला टस्कर्स और सहारा पुणे वारियर्स को आईपीएल नियमों का पालन नहीं करने के कारण बीसीसीआई ने भंग कर दिया आईपीएल मैदानी विवादों से भी अछूता नहीं रहा.

फिर आया स्पॉट फिक्सिंग का भूत
इसके बाद 2013 में स्पॉट फिक्सिंग केस में रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने आजीवन बैन लगाया. एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चौहान पर लगे फिक्सिंग के आरोप.

गुरु, कुंद्रा और 2 टीमों पर बैन
इसके बाद आईपीएल के दो टीम मालिकों चेन्नई के गुरुनाथ मयप्पन और रॉयल्स के राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी के आरोप लगे. लोढ़ा समिति ने दोनों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के साथ टीमों को भी दो साल के लिए बाहर कर दिया. आईपीएल संचालन परिषद की अब 19 जुलाई को यहां बैठक होगी. अब उन पर इस टी-20 लीग में लोगों का भरोसा बहाल करने और टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला लेने की चुनौती होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement