Advertisement

IPL मैचों को लेकर इस साल निराश होंगे UP के फैंस, ये है वजह

उत्तर प्रदेश को इस साल IPL के किसी भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं मिलेगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
तरुण वर्मा
  • लखनऊ,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

उत्तर प्रदेश को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के किसी भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं  मिलेगा चूंकि आईपीएल द्वारा जारी कलेंडर में राज्य के किसी स्टेडियम का नाम नहीं है. किसी भी फ्रेंचाइजी ने कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के नव निर्मित इकाना स्टेडियम में मैच कराने में कोई रूचि नहीं दिखाई है.

ग्रीन पार्क में पिछले दो साल गुजरात लॉयंस की टीम ने अपने दो-दो मैच खेले. लेकिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने गृहनगर में मैच के आयोजन के लिए व्यक्तिगत रूचि दिखाई थी और इसी वजह से कानपुर को ये मैच मिले.

Advertisement

लेकिन कानपुर में अच्छे होटलों और हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं का अभाव इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की बेरुखी का सबसे बड़ा कारण रहा.

पीटीआई के मुताबिक यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना ने कहा, ‘कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को तो पहले ही इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम ने लेने में रूचि नहीं दिखाई थी.'

आखिरी ODI में इन 4 धुरंधरों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका

उन्होंने कहा, 'लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली डेयर डेविल्स की दिलचस्पी थी और उनकी टीम ने इस महीने की शुरुआत में इकाना का दौरा भी किया था. लेकिन, पता नहीं  बाद में क्या हुआ कि जब आईपीएल का कैलेंडर जारी हुआ तो उसमें लखनऊ का स्टेडियम भी शामिल नहीं  है.'

यूपीसीए के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली डेयरडेविल्स के अलावा लौटी राजस्थान रॉयल्स के भी मैच लखनऊ में कराने की कोशिश की गई लेकिन रॉयल्स ने अपने घरेलू मैदान जयपुर को ही चुना.

Advertisement

सूत्र कहते हैं कि अभी भी यूपीसीए इस बात को लेकर आशान्वित है कि अगर समय पर जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम तैयार न हो पाया तो शायद राजस्थान रॉयल्स के एक दो मैच अंतिम समय में लखनऊ के इकाना स्टेडियम की झोली में गिर जाएं. वैसे इसकी संभावना लगभग न के बराबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement