Advertisement

IPL2015: सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को 8 विकेट से हराया

आईपीएल 2015 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 8 विकेट से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. डेविड वार्नर ने 57  रनों की धुआंधार पारी से अपनी टीम की जीत की नींव रखी. वार्नर ने सिर्फ 27 गेंदों पर 57 रन बनाए और पारी में 6 चौके तथा 4 छक्के लगाए. श‍िखर धवन ने अपने नाबाद अर्धशतक से अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और हैदराबाद ने 16 गेंदें बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (फाइल फोटो) हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

आईपीएल 2015 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 8 विकेट से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. डेविड वार्नर ने 57  रनों की धुआंधार पारी से अपनी टीम की जीत की नींव रखी. वार्नर ने सिर्फ 27 गेंदों पर 57 रन बनाए और पारी में 6 चौके तथा 4 छक्के लगाए. श‍िखर धवन ने अपने नाबाद अर्धशतक से अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और हैदराबाद ने 16 गेंदें बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

श‍िखर ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 42 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. हैदराबाद के लिए केएल राहुल ने भी 28 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. बैंगलोर के लिए दोनों विकेट स्प‍िनर यजुवेंद्र चहल ने झटके.

इससे पहले हैदराबाद ने एक गेंद शेष रहते बैंगलोर को 166 पर निपटा दिया. हैदराबाद के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन और भुवनेश्वर कुमार तथा रवि बोपारा ने 2-2 विकेट लिए. बैंगलोर के लिए एबी डि विलियर्स और कप्तान विराट कोहली ने अच्छी पारियां खेलीं. एबी ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 46 रन बनाए, जबकि कोहली ने अपनी 41 रनों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. हैदराबाद के लिए ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में तीन और भुवनेश्वर तथा रवि बोपारा ने 2-2 विकेट लिए. पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वले क्रिस गेल ने शुरुआत में अच्छे शॉट खेलने के बाद दर्शकों को निराश किया और सिर्फ 21 रन बनाकर चलते बने.

सनराइजर्स हैदराबाद इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुुंच गई है और बैंगलोर की टीम खि‍सककर छठे पायदान पर पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement