
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर लोढ़ा समिति की रिपोर्ट के नतीजों को लागू करने पर गौर करने के लिए गठित कार्यसमूह ने शनिवार को मुंबई इंडियन्स के प्रतिनिधियों और किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया से मुलाकात की जिन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट के लिए विदेशी टीमों को आमंत्रित करने के पक्ष में नहीं हैं.
आईपीएल प्रमुख और कार्य समूह के सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि सभी फ्रेंचाइजियों ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के पक्ष में बोला है. कार्यसमूह ने शनिवार को सभी छह फ्रेंचाइजियों से बातचीत का दौर पूरा किया क्योंकि दो निलंबित फ्रेंचाइजियों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को चर्चा के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.
शुक्ला ने बैठक के बाद कहा, 'लोढ़ा समिति की रिपोर्ट के बाद हम इस पर गौर कर रहे हैं कि आईपीएल को कैसे जारी रखा जाए. हम सभी हितधारकों से राय ले रहे हैं. हमने दिल्ली में दो बैठक की और आज (शनिवार) हमने मुंबई में एक बैठक की जहां हम बाकी बची फ्रेंचाइजियों मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद से मिले. इसके अलावा हम दोनों प्रसारणकर्ताओं सोनी और स्टार, प्रायोजक सिएट के प्रतिनिधियों से भी मिले.'
वाडिया ने कहा, 'लीग के बारे में मानसिकता बदलनी चाहिए और यह बदलाव का बड़ा मौका है. अहम निवेशक होने के नाते मैं स्थायित्व चाहता हूं.' वाडिया ने साथ ही साफ किया कि वह आईपीएल में विदेशी टीमों के खेलने के विचार का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं जगह लेने के लिए दो विदेशी टीमों को आमंत्रित करने के पक्ष में नहीं हूं. कोई विदेशी टीम को खेलते हुए देखने क्यों आएगा.'
शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक हितधारक के सुझाव महत्वपूर्ण हैं. अब तक किसी चीज पर सहमति बनने के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा, 'इन बैठकों की जानकारी देना काफी मुश्किल है. एक चीज जो मैं कहना चाहता हूं वह यह है कि उनमें (हितधारक) से ज्यादातर ने कहा कि वे आईपीएल में कम से कम आठ टीमें चाहते हैं. वे छह टीम नहीं चाहते. ज्यादातर लोगों ने यही सुझाव दिया है.'
उन्होंने कहा, 'हमने सलाह ले ली है लेकिन हम फैसला करेंगे. रिपोर्ट आईपीएल संचालन परिषद को सौंपी जाएगी.' शुक्ला ने साथ ही कहा कि कार्य समूह समय सीमा से पहले रिपोर्ट सौंप सकता है. यह पूछने पर कि क्या सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बर्खास्त करना अब भी विकल्प है, उन्होंने कहा, 'हमने कई मुद्दों पर चर्चा की लेकिन इस पर (बर्खास्तगी) अधिक चर्चा नहीं हुई. इस मुद्दे के वैधानिक नतीजे हैं और लोढ़ा समिति की रिपोर्ट में भी इसकी सिफारिश नहीं की गई है.'
आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की संभावित तारीख के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'आईपीएल संचालन परिषद की बैठक 29 अगस्त को हो सकती है लेकिन जगह का फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ सलाह मशविरे के बाद किया जाएगा.'