Advertisement

IPL क्रिकेटर की डांस ट्रेनर बनीं जैकलीन, पर फेल हुआ फिरकी गेंदबाज

तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को IPL के लिए डांस के गुर सिखाती नजर आईं जैकलीन, देखें क्या था चहल का रिएक्शन...

जैकलीन फर्नांडिस और  युजवेंद्र चहल जैकलीन फर्नांडिस और युजवेंद्र चहल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

IPL फीवर पूरे देश में छाया हुआ है. IPL के आगाज के साथ क्रिकेटर्स संग बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें और वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं. दीपिका पादुकोण और कैप्टन कूल धोनी के डांस वीडियो के बाद अब जैकलीन फर्नांडिस संग क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर एक बॉलीवुड फैन क्लब पर शेयर किए गए इस वीडियो में जैकलीन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को IPL में परफॉर्मेंस के लिए ट्रेन करती नजर आ रही हैं. जैकलीन इस वीडियो में भारतीय क्र‍िकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र को खास डांस स्टेप सि‍खाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

पोस्ट किए गए इस वीडियो में जैकलीन स्पिनर युजवेंद्र को हुला-हूप के साथ एक डांस स्टेप सिखा रही हैं लेकिन शायद इस तेज गेंदबाज के लिए ये बेहद मुश्किल टास्क नजर आ रहा है. हुला-हूप के साथ जिस तरह से चहल डांस करने की कोशि‍श कर रहे हैं उसे देखकर जैकलीन भी अपनी हंसी रो‍क नहीं पा रहीं. चहल भी वीडियो में ऐसे एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं कि डांस उनके लिए टेढ़ी खीर है. देखें ये वीडियो:

7 अप्रैल से शुरू हुए IPL इवेंट में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स पार्टियों और आउटिंग से ज्यादा IPL मैच के ग्रांउड में मैच को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान बेटी सुहाना संग अपनी टीम KKR को चियर-अप करते हुए नजर आए. शाहरुख और सुहाना की अपीयरेंस के वीडियोज भी इंस्टा पर छाए हुए हैं जिन्हें लाखों व्यूज मिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement