Advertisement

IPL 2015: चेन्नई से ले लड़ कर हारी कोलकाता नाइडराइडर्स

इंडियन प्रीमियर लीग में  चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए. छोटा लक्ष्य होने के बावजूद चेन्नई के लाजवाब क्षेत्ररक्षण और उम्दा गेेंदबाजी से KKR हार गई. बेहद रोमांचक रहे इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. जीत के लिए छक्के की दरकार थी लेकिन लगा चौका. इस तरह चेन्नई ने यह मैच जीत लिया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई.

ड्वेन ब्रावो मैन ऑफ द मैच चुने गए ड्वेन ब्रावो मैन ऑफ द मैच चुने गए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में  चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए. छोटा लक्ष्य होने के बावजूद चेन्नई के लाजवाब क्षेत्ररक्षण और उम्दा गेेंदबाजी से KKR हार गई. बेहद रोमांचक रहे इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. जीत के लिए छक्के की दरकार थी लेकिन लगा चौका. इस तरह चेन्नई ने यह मैच जीत लिया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई.

देखें लाइव स्कोर कार्ड

Advertisement

चेन्नई की तरफ से डू प्लेसी ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 25 रनों की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. कोलकाता की तरफ से पियूष चावला और एंड्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके. सबसे बड़ी ताकत उसका टीम संतुलन है. सलामी बल्लेबाजी मैक्कुलम के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रैना का बल्ला भी रन उगल रहा है और पारी को अंजाम तक पहुंचाने का हुनर भला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर किसको पता है.

कोलकाता चेन्नई से ठीक नीचे तीसरे पायदान पर जमी हुई है. यह मैच दोनों ही टीमों के कप्तानों की वजह से भी खास होगा. कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर अपने फॉर्म से जैसे बहुत कुछ साबित करने में लगे हुए हैं. चेन्नई की स्पिनर जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का मुकाबला स्पिन को अधिकार से खेलने वाले गौतम गंभीर से होगा. इससे पहले IPL में यह दोनों टीमें 15 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें से चेन्नई के खाते में 9 जीतें आई हैं जबकि कोलकाता ने 5 मैचों में फतह हासिल की है. एक नजर दोनों टीमों के संभावित एकादश पर.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैक्कुलम, ड्वेन ब्रेवो, ड्वेन स्मिथ डू प्लेसिस,इशवर पांडमैट हेनरीमिथुन मिन्हासमोहित शर्मा, पवन नेगी,आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, कायल एबोट, अंकुश, इरफान पठान, प्रत्यूश सिंह, एंड्रू टाइ, एकलव्य


कोलकाता नाइट राइडर्स
गौतम गंभीर, सुनील नरेन, रौबिन उथप्पा, पियूष चावला, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव, मनीष पांडे, पैट कमिंस, रेयान, सूर्यकुमार यादव, एंड्रू रसेल, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, ब्रेड हॉज, सुमित नरेवाल, केसी करिअप्पा, वैभव रावल, अजहर महमूद, जोहान बोथा
   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement