Advertisement

अमिताभ ठाकुर को मिला अशोक खेमका और संजीव चतुर्वेदी का साथ

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने पर अपने विभाग का साथ ना मिलने से निराश आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अब व्हिसल ब्लोअर अशोक खेमका और संजीव चतुर्वेदी जैसे दिग्गजों का साथ मिल गया है.

अमिताभ ठाकुर और अशोक खेमका अमिताभ ठाकुर और अशोक खेमका
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने पर अपने विभाग का साथ ना मिलने से निराश आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अब व्हिसल ब्लोअर अशोक खेमका और संजीव चतुर्वेदी जैसे दिग्गजों का साथ मिल गया है.

बदले की कार्रवाई का आरोप
अमिताभ के मुताबिक सपा सुप्रीमो की उन्हें फोन पर दी गई कथित धमकी की शिकायत करने पर पुलिस विभाग और यूपी सरकार उनके साथ बदले की कार्रवाई कर रहे हैं. इसकी जांच उन्होंने सीबीआई से कराने की मांग की है और न्याय के लिए इस लड़ाई में खेमका और चतुर्वेदी ने उनके साथ खड़े रहने का वादा किया है.

Advertisement

सस्पेंड हो चुके हैं अमिताभ ठाकुर
सपा सुप्रीमो के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाने के फौरन बाद अमिताभ ठाकुर को न सिर्फ निलंबन और अनुशानहीनता को लेकर विभागीय जांच झेलनी पड़ी, बल्कि विजिलेंस के जरिए उनकी निजी सम्पत्ति की भी जांच की जा रही है. इतना ही नहीं, छह महीने पहले राज्य महिला आयोग को दी गई शिकायत के बल पर उनके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा भी दर्ज हो गया है.

आरोप दुर्भावना से प्रेरित: ठाकुर
अमिताभ का आरोप है कि ये सभी आरोप दुर्भावना से प्रेरित हैं और सरकार उनके खिलाफ ये कार्रवाई सिर्फ इसलिए कर रही है क्योंकि उन्होंने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों को लोकायुक्त के पास शिकायत और जनहित याचिकाओं के माध्यम से उजागर किया.

प्रदेश सरकार के खिलाफ अकेले मोर्चे पर डटे अमिताभ ठाकुर को अब हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका और आईएफएस संजीव चतुर्वेदी जैसे व्हिसल ब्लोअर का साथ मिल गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करते हुए सरकारी तंत्र से भिड़ने वाले इन दोनों अफसरों ने अमिताभ ठाकुर का साथ निभाने का पूरा वादा किया है.

Advertisement

खेमका और चतुर्वेदी ने दिया साथ
ठाकुर ने कहा, 'ये मेरे लिये अत्यंत ही आशा का संचार और मॉरल बूस्टर रहा है कि अशोक खेमका और संजीव चतुर्वेदी जिन्हें पूरा देश व्हिसल ब्लोअर के रूप में जानता है उन्होंने स्वयं आगे बढ़ कर मुझसे बात की और मुझे मॉरल सपोर्ट दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस प्रकरण में मेरी फतेह होगी. उन्होंने इस लड़ाई में मानसिक रूप से मेरे साथ खड़े रहने की बात कही.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement