Advertisement

यूपी: IPS अमिताभ ठाकुर ने की कैडर बदलने की मांग, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि उन्हें उत्तर प्रदेश से किसी अन्य कैडर में भेजा जाए.

रोहित गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि उन्हें उत्तर प्रदेश से किसी अन्य कैडर में भेजा जाए.

मुलायम सिंह यादव से बताया जान का खतरा
आईपीएस कैडर रूल्स के नियम 5 (2) में कैडर बदलने के लिए जान का खतरा बताते हुए अमिताभ ने अपने आवेदन में कहा कि उन्हें और उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से जान को खतरा है. मुलायम ने उन्हें फोन पर धमकी भी दी थी.

Advertisement

खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ नूतन ने लोकायुक्त को शिकायत की थी. अमिताभ ने कहा है कि ये लोग बहुत ताकतवर हैं और ऐसे हालात में उनका कैडर बदल दिया जाना ही उचित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement