Advertisement

अयोध्या: इकबाल अंसारी का बड़ा बयान- मस्जिद के लिए मिलने वाली जमीन पर बने धर्मशाला

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या केस पर सुनवाई करते हुए राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. साथ ही कोर्ट ने मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने इच्छा जताई है कि वो इस जमीन पर धर्मशाला, स्कूल और अस्पताल बनवाना चाहते हैं.

मस्जिद के लिए मिलनी है पांच एकड़ जमीन (इकबाल अंसारी, फोटो- ANI) मस्जिद के लिए मिलनी है पांच एकड़ जमीन (इकबाल अंसारी, फोटो- ANI)
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

  • बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान
  • मस्जिद की जमीन पर धर्मशाला बनाने की जताई इच्छा
  • SC ने दिया था पांच एकड़ जमीन देने का आदेश

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की चर्चाओं के बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने इच्छा जताई है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जो जमीन मिलनी है, उस पर मस्जिद की जगह धर्मशाला बनाई जाये. इकबाल अंसारी ने ये भी कहा कि चाहते हैं इस जमीन पर महिला अस्पताल और स्कूल बनाकर मिसाल पेश की जाये.

Advertisement

इकबाल अंसारी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर ट्रस्ट गठन होने की मियाद पूरी होने जा रही है. कोर्ट ने अयोध्या केस में राम मंदिर के हक में फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था. जबकि मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश सरकार को दिया था.

राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन की मियाद 9 फरवरी को पूरी हो रही है और उससे पहले ही इकबाल अंसारी ने कह दिया है कि वो चाहते हैं अगर मस्जिद के लिए जमीन मिले तो उस पर स्कूल, अस्पताल और धर्मशाला बनाएं जाये.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट की मियाद के केवल पांच दिन बाकी, सरकार क्यों कर रही है देरी?

Advertisement

इकबाल अंसारी ने कहाहै कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि इस जमीन पर सबसे पहले धर्मशाला बनाएं. अयोध्या में पहले से कई मस्जिद हैं और उन्हीं में किसी मस्जिद को विकसित कर लिया जाएगा.

हिंदू भक्तों के लिए धर्मशाला

इकबाल अंसारी ने कहा कि सरकार से मिलने वाली जमीन पर सबसे पहले एक धर्मशाला बनाने की हमारी इच्छा है जिससे अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने के बाद धर्मशाला में लोग आराम कर सकें. उन्होंने कहा कि दर्शन के बाद भक्तों को आराम की जरूरत होती है, इसलिए हम फ्री धर्मशाला बनाएंगे क्योंकि अयोध्या में फ्री धर्मशाला कहीं नहीं है.

इकबाल अंसारी ने कहा कि अगर उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई तो अयोध्या एक बार फिर एक नयी मिसाल कायम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement