Advertisement

दाऊद के भाई कास्कर ने बना रखा था जुर्म के कोडवर्ड, शूटर थे 'कारीगर', 'चप्पल' था हथियार

वसूली का धंधा करने वाली ये गैंग बाकायदा खास कोड वर्ड का इस्तेमाल करती थी. धमकी देने के लिए 'हाथ लगा दो' कोड का इस्तेमाल किया जाता था.

दाऊद का भाई इकबाल कासकर दाऊद का भाई इकबाल कासकर
जावेद अख़्तर
  • मुंबई,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर की पुलिस रिमांड ठाणे की अदालत ने 4 दिन बढ़ा दी है. कास्कर के अलावा उसके दो साथियों को भी रिमांड पर भेजा गया है.  

इस बीच इकबाल और उसके गैंग से जुड़ी एक और चौंकाने वाली जानकारी का खुलासा हुआ है. वसूली का धंधा करने वाली ये गैंग बाकायदा खास कोडवर्ड का इस्तेमाल करती थी. धमकी देने के लिए जहां 'हाथ लगा दो' कोड का इस्तेमाल किया जाता था, वहीं हत्या करने के लिए 'धक्का देके आगे बढ़ो' का यूज होता था.

Advertisement

ये हैं कोडवर्ड्स

दाऊद- बड़े

जानकारी- परफ्यूम

शकील- पाव टकला या सीएस

पीड़ित- मरीज

पैसा- डायरी

पासपोर्ट- पुट्ठा

शूटर- कारीगर

पुलिस वैन- डब्बा

पुलिस- गंदे लोग

इकबाल- सेठ

हथियार- चप्पल

ड्राइवर- हमल

धमकी- हाथ लगा दो

हत्या- धक्का देके आगे बढ़ो

एक करोड़- एक बॉक्स

एक लाख- एक डब्बा

इकबाल कास्कर को 19 सितंबर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. कास्कर पर जबरन वसूली के आरोप हैं. पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद ये भी बताया था कि इकबाल की गैंग के साथ कुछ स्थानीय नेता भी मिलें हैं, जो जमीनों पर कब्जा करने से लेकर वूसली के धंधे में शामिल हैं. इकबाल के अलावा इस मामले में कुल 7 आरोपी हैं. इनमें मुमताज शेख, इसरार सैयद, छोटा शकील, शम्मी, गुड्डू और पंकज गांगर शामिल हैं.

Advertisement

MCOCA कोर्ट में ट्रांसफर होगा केस

इकबाल कास्कर और उसकी गैंग के खिलाफ चार दिनों के अंदर मकोका की प्रकिया पूरी कर ली जाएंगी, जिसके बाद ये केस मकोका कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. जहां जांच टीम एक बार फिर इकबाल और उसकी गैंग के लोगों की रिमांड की मांग करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement