Advertisement

इरा ने चेतन के ईमेल जारी कर बताई Miss You-Kiss You की पूरी कहानी

इरा त्रिवेदी और चेतन भगत के बीच का विवाद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. चेतन के द्वारा जारी किए गए ईमेल के जवाब में अब इरा ने पूरी मेल ट्रेल ही सार्वजनिक कर दी है.

इरा त्रिवेदी और चेतन भगत (कोलाज - aajtak.in) इरा त्रिवेदी और चेतन भगत (कोलाज - aajtak.in)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

बॉलीवुड में उठा #MeToo का तूफान अभी पूरी तरह से थमा नहीं है. योग गुरु इरा त्रिवेदी ने मशहूर लेखक चेतन भगत पर जिस तरह के आरोप लगाए थे, उसके बाद से ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस जारी है. ताजा घटनाक्रम में इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत के साथ ईमेल पर हुई पूरी बातचीत को ही सार्वजनिक कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले ही चेतन भगत ने इरा का ईमेल जारी करते हुए कहा था कि त्रिवेदी ने ही उन्हें 'Miss you, Kiss you' जैसा मैसेज किया था. जिसके बाद अब इरा ने आगे के ईमेल को सार्वजनिक किया है.

> इरा का चेतन को ईमेल...

जिस ईमेल का स्क्रीनशॉट चेतन भगत ने साझा किया था, उसमें इरा ने अपने मैसेज के आखिर में Miss You, Kiss You लिखा था.

> चेतन का इरा को जवाब...

इसका रिप्लाई करते हुए चेतन ने कुछ बातें की. और बाद में Miss You के जवाब में थैंक्स कहा और Kiss You के जवाब में लिखा कि क्या ये सिर्फ Figure of speech (अलंकार) है या फिर यहां कुछ बदल रहा है?

> इरा का चेतन को जवाब...

इसके बाद के जवाब में इरा ने दोनों के बीच चल रही योगा गुरु को लेकर बातचीत पर ही बातें की.

Advertisement

> चेतन का इरा को जवाब...

हालांकि, इससे अगले ईमेल में चेतन ने योगा गुरु की बात को आगे बढ़ाया. लेकिन अंत में उन्होंने पूछा कि उनके K (किस) वाले सवाल का क्या हुआ?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला #MeToo कैंपेन शुरू होने के बाद आया था. जब इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें अपने कमरे में बुलाकर किस करने की कोशिश की थी.

इसके बाद चेतन ने ट्विटर पर इरा के ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा किया था. और उल्टा इरा पर ही आरोप लगा दिए थे. तभी से दोनों के बीच ये विवाद चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement