Advertisement

IS से बदला लेने के लिए ईरान ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला

1980-88 के ईरान-इराक युद्ध के बाद 30 सालों में अपने इलाके के बाहर ईरान की ओर से किया गया यह पहला मिसाइल हमला है.

30 सालों में ईरान का पहला मिसाइल हमला 30 सालों में ईरान का पहला मिसाइल हमला
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:59 AM IST

तेहरान में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ईरान ने रविवार को सीरिया पर मिसाइल हमला कर दिया. ईरान के रेवोल्यूशनरी गॉर्ड ने इसकी पुष्टि की है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ईरान की राजधानी में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.

इस्लामिक गणराज्य की मीडिया के मुताबिक 1980-88 के ईरान-इराक युद्ध के बाद 30 सालों में अपने इलाके के बाहर ईरान की ओर से किया गया यह पहला मिसाइल हमला है.

Advertisement

बता दें कि ईरान की ओर से यह कार्रवाई सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था इराक, सीरिया में मारे गए और 7 जून को आतंकी हमले में मारे गए अपने लोगों के परिजनों के सम्मान में ईरान अपने दुश्मनों को सबक सिखाएगा.

पश्चिमी ईरान की सीमा से ये मिसाइलें उत्तरी सीरिया के डेर जोर प्रांत पर दागी गईं. इनका निशाना इस इलाके में स्थित आतंकी ठिकाने थे.

रेवोल्यूशनरी गार्ड ने अपने बयान में कहा है कि मिसाइल हमला आईएस की ओर से सात जून को तेहरान में किए गए हमले का जवाब है.

बयान के मुताबिक मीडियम रेंज की मिसाइलों को करमनशाह और कुर्देस्तान से छोड़ा गया. इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं और बड़े पैमाने पर हथियारों को नष्ट कर दिया गया है.

Advertisement

गार्ड के बयान के अनुसार मिसाइलों का लक्ष्य सीरिया के तेल भंडारों से भरे डेर जोर के इलाके में स्थित आतंकियों एक कमांड बेस था.

ईरान के टेलीविजन चैनलों ने रात में मिसाइलों को फायर किए जाने का फुटेज दिखाया है.

बता दें कि 7 जून को एक बंदूकधारी और आत्मघाती हमलावरों ने ईरान के संसद परिसर और अयातुल्ला खुमैनी के आवास पर हमला कर दिया था. इस हमले में 17 लोग मारे गए थे. इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement