Advertisement

मां ने बेटे के हत्‍यारे को किया माफ, फांसी चढ़ते-चढ़ते बचा

ईरान में एक शख्‍स को सरेआम फांसी के फंदे पर लटकाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन उसकी किस्‍मत अच्‍छी थी और वह बच गया. दरअसल, इस शख्‍स ने जिस युवक की हत्‍या की थी, उस युवक की मां ने ही हत्‍यारे को माफ कर दिया. हां, इस महिला ने अपने बेटे के हत्‍यारे को माफ करने से पहले दोषी को एक थप्‍पड़ जरूर जड़ा.

बलाल को फांसी पर लटकाने की तैयारी बलाल को फांसी पर लटकाने की तैयारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

ईरान में एक शख्‍स को सरेआम फांसी के फंदे पर लटकाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन उसकी किस्‍मत अच्‍छी थी और वह बच गया. दरअसल, इस शख्‍स ने जिस युवक की हत्‍या की थी, उस युवक की मां ने ही हत्‍यारे को माफ कर दिया. हां, इस महिला ने अपने बेटे के हत्‍यारे को माफ करने से पहले दोषी को एक थप्‍पड़ जरूर जड़ा.

Advertisement

घटना मज़नदारान प्रांत के नूर शहर की है. सात साल पहले एक लड़ाई में अपने हमउम्र 17 साल के अब्‍दुल्‍ला की हत्‍या करने बलाल को सरेआम फांसी देने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. इस दर्दनाक मंजर का गवाह बनने के लिए सैकड़ों का हुजूम जुट गया था. बलाल की आंखों पर पट्टी बांधी जा चुकी थी. गले में फांसी का फंदा भी लग चुका था.

अब, अब्‍दुल्‍ला के परिवार वालों को दोषी के पैर के नीचे से कुर्सी हटाने का इंतजार था. तभी, अब्‍दुल्‍ला की मां बलाल के करीब गई और उसे एक थप्‍पड़ मारा. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान कर दिया कि उन्‍होंने बलाल को माफ कर दिया है. इतना सुनते ही बलाल के घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. बलाल और अब्‍दुल्‍ला की मां भी एक साथ फूट-फूटकर रोने लगीं.

Advertisement

हालांकि, इस माफी का मतलब यह नहीं हुआ कि दोषी को जेल से रिहा कर दिया जाएगा. हां, उसे मौत की सजा नहीं मिलेगी. पीडित के परिवारवालों को केवल उसकी फांसी की सजा माफ करने का हक है.

ईरान की अर्ध-सरकारी न्‍यूज एजेंसी ISNA के एक फोटोग्राफर ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement