
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही वे ट्रेन में यात्रा के दौरान फिल्में, टीवी शो, शैक्षिक कार्यक्रम और अन्य वीडियो का लुत्फ उठा सकेंगे. यह सुविधा मुफ्त और पेड दोनों तरह की होगी.
अगले साल तक इस सेवा की शुरुआत हो सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेलवे पीएसयू रेलटेल के हवाले से यह जानकारी दी है. खबर के मुताबिक सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने एक निजी मनोरंजन कंपनी का चुनाव किया है, जो चलती ट्रेनों और स्टेशनों पर कंटेंट ऑन डिमांड (CoD) सेवा प्रदान करेगी.
रेलटेल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कंटेंट ऑन डिमांड सेवा सभी प्रीमियम, एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों के अलावा सबअर्बन ट्रेनों में अगले दो सालों में उपलब्ध होगा. सेवा के तहत ट्रेनों में सफर के दौरान कई भाषाओं में मूवी, म्यूजिक वीडियो, जनरल एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल आदि के वीडियो कंटेंट उपलब्ध होंगे. इसके लिए ट्रेनों में मीडिया सर्वर लगाए जाएंगे.
INDIAN RAILWAYS यात्रियों के मजे, स्टेशन पर FREE मोबाइल और वीडियो कॉलिंग
खराब मोबाइल नेटवर्क का कोई असर नहीं
अच्छी बात यह है कि इस सेवा पर ट्रेनों में सफर के दौरान खराब मोबाइल नेटवर्क का कोई असर नहीं पड़ेगा. लोग अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर बफरिंग से परेशान हुए बिना हाई क्वॉलिटी वीडियो का आनंद उठा सकेंगे. यह सेवा मुफ्त और सब्सक्रिप्शन बेस्ड, दोनों तरह का होगा.
इसके अलावा, वाईफाई सेवा से लैस रेलवे स्टेशनों पर भी कंटेंट ऑन डिमांड की सेवा उपलब्ध होगी. फिलहाल साढ़े 5 बजार से ज्यादा स्टेशनों पर वाईफाई की सेवा उपलब्ध है. रेल अधिकारियों के मुताबिक, इस सेवा को भारतीय रेल के सभी 17 जोनों में लागू किए जाने का स्कोप है.