Advertisement

IRCTC का एंड्रॉयड फोन के लिए नया ऐप, हो सकेगा रिजर्वेशन

आईआरसीटीसी ने गूगल प्ले में अपना अधिकृत एंड्रॉयड एप्प डाल दिया है. इसे IRCTC कनेक्ट का नाम दिया गया है. यह एप्प बिल्कुल फ्री है और इसमें काफी कुछ सुविधाएं हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

आईआरसीटीसी ने गूगल प्ले में अपना अधिकृत एंड्रॉयड एप्प डाल दिया है. इसे IRCTC Connect का नाम दिया गया है. यह एप्प बिल्कुल फ्री है और इसमें काफी कुछ सुविधाएं हैं.

इससे फोनधारक कभी भी किसी भी ट्रेन में टिकट की स्थिति का पता लगा सकता है और उसे ले सकता है. वह वांछित ट्रेन में रिजर्वेशन का पता लगा सकता है, वह अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवा सकता है. इतना ही नहीं यूजर को यात्रा के बारे में अलर्ट भी मिलते रहेंगे.

Advertisement

IRCTC के अनुसार यह एप्प उसके वेबसाइट के लॉग इन का इस्तेमाल करके यूजर को नया अकाउंट बनाने में मदद करता है. इसके अलावा यह IRCTC कनेक्ट यात्री द्वारा हाल में कराए गए रिजर्वेशन के डिटेल रख लेता है ताकि उसे बार-बार अपने डिटेल ने देने पड़ें.

यह एप्प हर रोज सुबह आठ बजे से दिन में 12 बजे तक काम नहीं करेगा. इस दौरान यूजर को IRCTC के वेबसाइट या स्टेशन से ही रिजर्वेशन करवाना पड़ेगा.

यह एप्प इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और इससे तमाम जानकारी भी मिल जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement