Advertisement

पैरालंपिक में मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को महाराजा एक्सप्रेस का तोहफा

शनिवार को, 20 वर्षीय मारियप्पन थांगावेलु पुरुषों के हाई जंप टी- 42 स्पर्धा में 1.89 मीटर के निशान से ऊपर जंप लगाकर स्वर्ण जीतने के बाद पहले भारतीय हाई जम्पर बन गए.

मारियप्पन थांगावेलु और वरुण भाटी मारियप्पन थांगावेलु और वरुण भाटी
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

रियो पैरालंपिक में देश के लिए स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले भारत के सबसे नए खेल सितारों मारियप्पन थांगावेलु और वरुण भाटी को दुनिया की सबसे शानदार ट्रेन, महाराजा एक्सप्रेस में एक प्रायोजित यात्रा कराने की पेशकश की गई है. यह पेशकश भारत को पैरालंपिक में पदक तालिका में स्थान दिलाने वाले दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में, पुरस्कार विजेता लक्जरी ट्रेन को चलाने वाली भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ओर से दी जा रही है.

Advertisement

रियो में रचा इतिहास
शनिवार को, 20 वर्षीय मारियप्पन थांगावेलु पुरुषों के हाई जंप टी- 42 स्पर्धा में 1.89 मीटर के निशान से ऊपर जंप लगाकर स्वर्ण जीतने के बाद पहले भारतीय हाई जम्पर बन गए. भाटी ने 1.86 मीटर की छलांग लगाकार कांस्य पदक जीता. आईआरसीटीसी के सीएमडी डॉ. एके मनोचा का कहना है कि ‘हम इन एथलीटों को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने देश को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए अविश्वसनीय बाधाओं को पार करते हुए लड़ाई लड़ी.

सिंधू-साक्षी को भी दिया था तोहफा
आईआरसीटीसी ने इससे पहले भी ओलंपिक पदक विजेताओं- बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पहलवान साक्षी मलिक के लिए प्रायोजित यात्राओं की पेशकश की थी. इसके साथ ही जिम्नास्ट दीपा कर्मकार के लिए भी प्रायोजित यात्रा की पेशकश की थी जो एक ओलंपिक जिम्नास्टिक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं और एक मामूली अंतर से पदक से चूक गईं.

Advertisement

आईआरसीटीसी का सिग्नेचर प्रोडक्ट माने जाने वाले महाराजा एक्सप्रेस टूर में देश के अंदर अलग-अलग केबिनों के साथ पांच शाही यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसके पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 3850 से 22700 डॉलर तक होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement