Advertisement

करें भारत दर्शन, खर्च सिर्फ 830 रुपये रोजाना...

तीर्थ यात्रा करने वालों के लिए रेलवे एक पैकेज की घोषणा की है. इसमें 830 रुपये का रोजाना का खर्च आएगा और इस योजना के तहत पहली ट्रेन चंडीगढ़ से रवाना हुई है...

यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुई भारत दर्शन ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुई भारत दर्शन ट्रेन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की है. ये ट्रेन तीर्थ दर्शनार्थियों को शिरडी, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, बैद्यनाथ धाम के साथ-साथ अन्य ज्योतिर्लिगों की भी सैर कराएगी.

चंडीगढ़ से रवाना हुई पहली ट्रेन
8 मई को ये ट्रेन पहली बार चंडीगढ़ से रवाना हुई. इस ट्रेन में 10 डिब्बे हैं और यह ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली , फिर अयोध्या,  वाराणसी, गया के रास्ते बैद्यनाथ धाम होते हुए जगन्नाथ पुरी से गंगा सागर पहुंचेगी.

Advertisement

तीर्थ यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इस ट्रेन ने अपनी पहली यात्रा के लिए सारे यात्रियों की बुकिंग पूरी कर ली है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेन सिर्फ तीर्थ यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है. इसमें तीर्थ यात्रियों के बजट का भी ध्यान रखा गया है. इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को एक दिन का किराया 830 रुपये तय किया गया है.

7 ज्योतिर्लिगों की यात्रा करवाएगी ये ट्रेन
रेल मंत्रालय की तरफ से भारत दर्शन पैकेज में यात्रा के साथ-साथ सड़क-परिवहन, ठहरने और खाने-पीने का भी इंतजाम भी शामिल है. इस पैकेज के तहत ट्रेन 7 ज्योतिर्लिगों की यात्रा करवाएगी, अब अगली ट्रेन 23 मई को चंडीगढ़ से रवाना होगी. ये ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचेगी, फिर उज्जैन (महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर), द्वारका, सोमनाथ औरंगाबाद और नासिक की यात्रा कराएगी.

Advertisement

पूरे देश के तीर्थस्थल की यात्रा हुई आसान
इतना ही नहीं ये ट्रेन दक्षिण समेत कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगी. दक्षिण के धार्मिक स्थलों के लिए ट्रेन चंड़ीगढ़ से 27 जून को चलेगी. ये ट्रेन दिल्ली होते हुए शिरडी, तिरुपति, कांचीपुरम, रामेश्वर, मदुरै, कन्याकुमारी, मैसूर और बंगलुरू जाएगी.
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में प्रशिक्षित टूरिस्ट मैनेजर भी अपनी सेवाएं देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement