Advertisement

दिल्ली: एक शख्स के सीने में घुसी लोहे की रॉड, फिर भी बच गई जान

पुलिस की मदद से लोहे की रॉड काटी गई और युवक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सर्जरी करके रॉड को युवक के सीने से बाहर निकालने में सफलता हासिल की और युवक की जान बच गई.

एम्स के डॉक्टरों ने शरीर से बाहर निकाली लोहे की रॉड एम्स के डॉक्टरों ने शरीर से बाहर निकाली लोहे की रॉड
सना जैदी/सुजय शुक्‍ला
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

राजधानी दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में एक शख्स के सीने से होते हुए लोहे की रॉड कमर में आर-पार घुस गई लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई. 32 साल का मंजीत पश्चिम बंगाल का निवासी है. वह दिल्ली के तैमूर नगर में अपने रिश्तेदार के घर रहता है.

मंजीत तैमूर नगर गुरुद्वारा के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर गिर गया. इस हादसे में 3 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी लोहे की रॉड उसके सीने से होते हुए पीठ के बाहर निकल गई और युवक के शरीर में फंसी रही.

Advertisement

पुलिस की मदद से लोहे की रॉड काटी गई और युवक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सर्जरी करके रॉड को युवक के सीने से बाहर निकालने में सफलता हासिल की और युवक की जान बच गई.

ऑपरेशन थिएटर में एम्स ट्रॉमा सेंटर की सर्जरी टीम के डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर मधुर उनियाल और एनेस्थेटिस्ट की टीम के नेतृत्व में लोहे की रॉड को शरीर से बाहर निकालने में सफलता मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement