Advertisement

इरफान की मौत से दुखी रामायण के राम-लक्ष्मण, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

हर कोई इरफान खान को याद कर अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में टीवी के राम अरुण गोविल ने भी इस कलाकार के निधन पर शोक प्रकट किया है.अरुण गोविल ने ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर दुख जताया है.

रामायण शो के राम रामायण शो के राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

एक्टर इरफान खान का बुधवार सुबह निधन हो गया. एक्टर ने कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके आकस्मिक निधन से हर कोई सदमे में हैं और पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई इस काबिल कलाकार को याद कर अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में टीवी के राम अरुण गोविल ने भी इस कलाकार के निधन पर शोक प्रकट किया है.

Advertisement

टीवी के राम ने दी इरफान को श्रद्धांजलि

अरुण गोविल ने ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने इरफान की तारीफ भी की है और उनके परिवार को शक्ति देने की बात कही है. वो ट्वीट करते हैं- इरफान के निधन के बारे में पता चला, बहुत दुख की बात है. वो एक काबिल और लाजवाब एक्टर थे. वो एक मजबूत फाइटर भी थे. काफी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति मिले.

लक्ष्मण ने भी किया याद

अरुण गोविल के अलावा बॉलीवुड और टीवी से जुड़े और भी कई कलाकारों ने इरफान खान को याद किया है. हर कोई इस महान अदाकारा के जाने से दुखी है. रामानंद सागर की रामायण में ही लक्ष्मण का किरदार निभाने वाली सुनील लहरी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक प्रकट किया है. वो ट्वीट करते हैं- इरफान के निधन के बारे सुनकर काफी दुख हुआ. एक जबरदस्त कलाकार और अच्छे इंसान थे वो. काफी विनम्र स्वभाव और जमीन से जुड़े हुए कलाकार थे. भगवान उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

लॉकडाउन में सुपुर्द-ए-खाक होंगे इरफान खान, जनाजे में शामिल होंगे 20 लोग

बता दें कि इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. फिल्म को मार्च में रिलीज किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई. अब इरफान के अलविदा कहने के बाद फिल्म की पूरी कास्ट और मेकर्स ने भी इस जबरदस्त कलाकार को अपने अंदाज में याद किया है. हर किसी ने इरफान संग अपनी पुरानी यादे ताजा की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement