Advertisement

फिल्म न्यूयॉर्क में नवाजुद्दीन का एक सीन देख रो पड़े थे इरफान, कबीर खान ने किया खुलासा

डायरेक्टर कबीर खान ने इरफान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. ये किस्सा कबीर खान की ही फिल्म न्यूयॉर्क से जुड़ा हुआ है जिसे देख पता चलता है कि इरफान ना सिर्फ अच्छे एक्टर थे बल्कि वो दूसरों की एक्टिंग की भी खूब कद्र करते थे.

कबीर खान और इरफान खान कबीर खान और इरफान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया. अब इरफान खान के जाने के बाद लोगों के पास बस उनकी यादें बची हैं जिन्हें वो शेयर कर इस कमाल के कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. डायरेक्टर कबीर खान ने एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया है जिसे देख पता चलता है कि इरफान ना सिर्फ अच्छे एक्टर थे बल्कि वो दूसरों की एक्टिंग की भी कद्र करते थे.

Advertisement

जब इरफान की आंखों में आए आंसू

डायरेक्टर कबीर खान ने इरफान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. ये किस्सा कबीर खान की ही फिल्म न्यूयॉर्क से जुड़ा हुआ है. कबीर खान के मुताबिक इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक सीन देख इरफान खान रोने लगे थे. वो कहते हैं- दरअसल न्यूयॉर्क की शूटिंग के वक्त हर कोई नवाज के एक सीन के बारे में बात कर रहा था. यह देख इरफान से रहा नहीं गया और उन्होंने जानना चाहा कि कौन सा सीन है. उसके बाद जब इरफान को भी वो सीन दिखाया गया, वो रोने लगे. उनकी आंखों में आंसू आ गए.

इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि

इरफान से हर कोई सीख सकता है

इरफान खान की शख्सियत को लेकर कबीर खान कहते हैं- इरफान सेट पर काफी खुश रहते थे और दूसरों को भी खुश रखते थे. उनके मुताबिक इरफान एक लाजवाब एक्टर थे जो किरदार को बेहतरीन अंदाज में समझते थे. वो किसी भी किरदार में गहराई ला सकते थे. उनसे हर कोई काफी कुछ सीख सकता है.

Advertisement

TRP के मामले में गेम ऑफ थ्रोन्स से भी आगे निकली रामायण, रचा इतिहास

कोरोना को हराने के लिए बॉलीवुड-हॉलीवुड ने मिलाया हाथ, साथ करेंगे सबसे बड़ा कॉन्सर्ट

अब इस बात में कोई दोराय नहीं इरफान खान की नेचुरल एक्ट‍िंग ही उनकी पहचान थी. उन्होंने अपनी हर फिल्म में अपने हर किरदार को स्क्रीन पर जीवित कर दिया था. लेकिन अब उनके जाने के बाद फिर उस दर्जे की एक्टिंग शायद ही कभी देखने को मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement