Advertisement

'करीब करीब सिंगल' का पोस्टर जारी, फिल्म में दिखेगा इरफान का अलग अंदाज

इरफान खान फिर से नई फिल्म करीब करीब सिंगल के साथ बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं. आज उनकी फिल्म के पोस्टर जारी किए गए. इस फिल्म की डिटेल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

फिल्म करीब करीब सिंगल का पोस्टर फिल्म करीब करीब सिंगल का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

एक्टर इरफान खान एक बार फिर से नई फिल्म करीब करीब सिंगल के साथ बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं. आज उनकी फिल्म के पोस्टर जारी किए गए. यह 10 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म से मलयाली एक्ट्रेस पार्वती बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

किरदारों में नई जान डालने वाले इरफान खान...

इरफान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्‍टर शेयर किए हैं. ये पोस्टर काफी अपीलिंग और सस्पेंस से भरे हैं. जिसमें इरफान सूटकेस लिए कहीं जा रहे हैं. पहले पोस्‍टर में वह लुंगी पहने हैं, उनके पैर में खड़ाऊ है और हाथों से एक रेड ट्रैवल बैग पकड़े नजर आ रहे हैं, जिसपर योगी लिखा है. बैकड्रॉप में मंदिर और पहाड़ हैं. पोस्टर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में इरफान देसी लुक में नजर आएंगे. पोस्टर में सर्च टैब में लिखा है- फॉलो योगी सफरनामा. दूसरे पोस्टर में ट्रेन से निकलते हुए दो हाथ दिख रहे हैं.

Advertisement

करीब करीब सिंगल को तनुजा चंद्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले संघर्ष और दुश्मन जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है. फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, यह एक समकालीन लव स्टोरी है. जहां दो लोग एक असामान्य यात्रा पर निकलते हैं जो कि एंडवेंचर में बदल जाती है. मैंने सीरियस और थ्रिलर टाइप की बहुत सी फिल्में बनाई है. अब जीवन के अनुभवों और मस्ती मजाक वाली फिल्में बनानी हैं.

फिल्‍म 'करीब करीब सिंगल' की शूटिंग हरियाणा में हुई है. कई उन जगहों पर भी शूटिंग हुई है जहां पर तीर्थस्थल हैं. फिल्म के पोस्टर को देखकर दर्शकों में इसे देखने का क्रेज बढ़ गया है. इरफान खान आजकल बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्में कर रहे हैं. उनकी हर फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खड़ी उतर रही है. इससे पहले वह हिंदी मीडियम में दिखे थे. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, सबकुछ बेहतरीन था. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement