Advertisement

द एकेडमी के नए वीडियो में नजर आए इरफान खान, इमोशनल हुए फैन्स

वीडियो शेयर करते हुए द एकेडमी ने लिखा- जिन फिल्मों से हम प्यार करते हैं उनकी नजरों से उम्मीद का एक सेलिब्रेशन. ये एक मोंटाज वीडियो है, जिसमें कई पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों जैसे हर, द शॉशैंक रिडेम्पशन, कप्तान मार्वल, द मर्शिअन, पैरासाइट, इंटरस्टेलर, लिटिल वीमेन, ब्लैक पैंथर संग इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई से प्रेरणादायक सीन्स को लिया गया है.

इरफान खान इरफान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

ऑस्कर अवॉर्ड्स हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स हैं. इस अवॉर्ड को जीतने वाले के साथ-साथ इसमें नॉमिनेट होने वाले सेलेब्स के चर्चे दुनियाभर में होते हैं. ऑस्कर को द एकेडमी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. सभी को पता है कि कोरोना वायरस की वजह से ये समय सभी के लिए मुश्किल है. ऐसे में एकेडमी ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को एक आशा से भरा मैसेज दिया. इस वीडियो में तमाम हॉलीवुड फिल्मों की सीन्स को लिया गया है, जिसमें इरफान खान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई भी शामिल है.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए द एकेडमी ने लिखा- जिन फिल्मों से हम प्यार करते हैं उनकी नजरों से उम्मीद का एक सेलिब्रेशन. ये एक मोंटाज वीडियो है, जिसमें कई पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों जैसे हर, द शॉशैंक रिडेम्पशन, कप्तान मार्वल, द मर्शिअन, पैरासाइट, इंटरस्टेलर, लिटिल वीमेन, ब्लैक पैंथर संग इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई से प्रेरणादायक सीन्स को लिया गया है. वीडियो की शुरुआत एक्टर एल पचीनो के शब्दों से होती है और अंत इरफान के शब्दों से. फैन्स को इरफान की बात और ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

इरफान खान को देख इमोशनल हुए फैन्स

इरफान के पार्ट को देखकर फैन्स बेहद इमोशनल हो गए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हमारे देश का गर्व, #Irrfan. आपका जाना मेरे दिल में बड़ी जगह खाली कर गया है. सिनेमा आपके बिना पहले जैसा नहीं रहेगा. लिजेंड. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इरफान को लेकर ट्वीट किए हैं. देखिए-

Advertisement

बता दें कि इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे न्यूरो इंडोक्राइन नाम के कैंसर से पीड़ित थे और दो सालों से अपन इलाज करवा रहे थे. उनके जाने के बाद उनकी फिल्म लाइफ ऑफ़ पाई से उनका एक सीन खूब वायरल हुआ था. साथ ही देश और दुनिया के तमाम फैन्स, सेलेब्स और अन्य ने उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement