Advertisement

बीमारी से उबरने के बाद इस फिल्म से शुरुआत करेंगे इरफान

इरफान खान के बारे में एक अच्छी खबर है. यह तय हो गया है कि वे अपनी बीमारी से उबरने के बाद कौन सा फिल्म प्रोजेक्ट शुरू करेंगे.

इरफान खान इरफान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी रेयर बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस बीमारी का नाम 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' है. उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. इरफान बीमारी से उबरने के बाद अपनी नई पारी की शुरुआत फिल्म हिंदी मीडियम 2 से करने जा रहे हैं.

गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान खान ने लिया ये फैसला

Advertisement

बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, इरफान खान ने हिंदी मीडियम 2 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए हरी झंडी दे दी है. इससे यह भी साफ हो गया है कि इरफान खान जल्द अपनी बीमारी से उबरकर काम पर लौटने वाले हैं.

बता दें कि फरवरी 2018 में हिंदी मीडियम का सीक्वल आना तय हुआ था. इसे होमी अडजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का पहला भाग काफी सफल रहा था. इसमें सबा कमर इरफान के अपोजिट थीं.

बीमारी के बाद अब कुछ भी प्लान नहीं करते इरफान, यूं बदल गई जिंदगी

बता दें कि इससे पहले इरफान ने एआईबी की वेब-सीरीज गोरमिंट छोड़ दी थी. इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम के बैनर के तले बनाया जा रहा था. इरफान इसे लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने वेब सीरीज छोड़ने की जानकारी फेसबुक पर एक नोट लिखकर दी थी.

Advertisement

इरफान का पिछले दिनों छठा और आखिरी कीमो किया गया था. इससे पहले उनके 5 कीमो किए जा चुके हैं. इरफान ने इस दर्दनाक अपनी बीमारी का खुलासा एक ट्वीट करके किया था. इरफान ने ट्वीट कर लिखा था,  जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement