Advertisement

मिस्र: सैन्य चौकियों पर आत्मघाती हमला, 60 की मौत

मिस्र में अशांत सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमलावरों और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर विभिन्न सैन्य चौकियों पर एक साथ किए गए हमलों में कम से कम 60 सैनिक मारे गए.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • काहिरा,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

मिस्र में अशांत सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमलावरों और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर विभिन्न सैन्य चौकियों पर एक साथ किए गए हमलों में कम से कम 60 सैनिक मारे गए.

हमलावरों की खोज में जुटी सेना
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस इस समय जमीनी और हवाई बलों के साथ हमलावरों का पीछा करने में लगी है. नार्थ सिनाई के शेख जुवैद शहर में हुए हमले में आत्मघाती कार बम और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें चौकियों के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा.

Advertisement

एक साथ पांच सुरक्षा चौकियों पर हमला
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में बताया, ‘ 70 से अधिक आतंकवादी तत्वों ने नार्थ सिनाई में एक साथ पांच सुरक्षा चौकियों पर हमला किया.’ उन्होंने मारे गए सैनिकों की संख्या दस बताई थी, लेकिन इस बड़े हमले के बाद मारे गए सैनिकों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी.

बरकत की हत्या के दो दिन हुए हमले
मिस्र के महा अभियोजक हिशाम बरकत की एक कार बम हमले में की गई हत्या के दो दिन बाद ये हमले हुए हैं. एक दिन पूर्व ही राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई थी.
जनवरी 2011 में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को क्रांति के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद मिस्र में नार्थ सिनाई में कई हिंसक हमले हो चुके हैं.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement