Advertisement

मौनी तोड़ रही हैं नागिन से रिश्ता! एकता को नए चेहरे की तलाश

दर्शकों का फेवरेट शो 'नागिन 2' जल्द ऑफएयर होने वाला है. शो तीसरे सीजन के साथ नवंबर में लौटेगा. लेकिन इस बार मौनी रॉय लीड रोल में नजर नहीं आएंगी.

मौनी रॉय मौनी रॉय
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

'नागिन 2' टीआरपी चार्ट में हमेशा ऊपर रहता है. नागिन के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. लेकिन अब खबरों की माने तो 'नागिन 2' जून में ऑफ एयर होने वाला है.

DNA की खबर के मुताबिक, एकता कपूर 'नागिन' के तीसरे सीजन के साथ नवंबर में लौटेंगी. लेकिन इस बार मौनी रॉय शो का हिस्सा नहीं होंगी. एकता कपूर 'नागिन' के लीड रोल के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही हैं.

Advertisement

'नागिन' ने ठानी है ये जिद, कपिल शर्मा ने टेके घुटने

फिलहाल 'नागिन' में शिवांगी अपने दुश्मनों से बदला ले रही हैं. उसने अवंतिका, निधि, सुशांत को मार दिया है और जल्द ही वो अपने पेरेंट्स के सारे कातिलों का खात्मा कर देंगी. अब यह देखना होगा कि शिवन्या और शिवांगी दोनों के बदले की कहानी पूरी हो जाने के बाद तीसरे सीजन की स्टोरीलाइन क्या होगी.

टीवी की 'नागिन' को इस बात पर आता है गुस्सा

बता दें कि BARC India के मुताबिक 'नागिन 2' टीआरपी चार्ट में नंबर वन से नीचे कभी नहीं गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement