Advertisement

क्या सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड से जलन महसूस कर रही हैं यूलिया?

इस साल के आखिर तक सलमान शादी कर लेंगे पर यूलिया सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना के साथ सल्लू की नजदीकियों की वजह से परेशान हैं.

सलमान खान, कटरीना कैफ और यूलिया सलमान खान, कटरीना कैफ और यूलिया
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान एक बार फिर अपनी शादी की खबरों को लेकर खबरों में बने हुए हैं. सलमान इस साल के अंत तक अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया से शादी कर सकते हैं. पर यूलिया को अपने प्यार को खोने का डर सता रहा है.

हाल ही में इस तरह की खबरें आ रही थी कि इस साल के आखिर तक सलमान शादी कर लेंगे और उनकी दुल्हन होगी उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर होगी. पर यूलिया सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना के साथ सल्लू की नजदीकियों की वजह से परेशान हैं. आजकल सलमान कटरीना के करिअर को ऊपर उठाने में जुटे हैं जिससे यूलिया परेशान हैं.

Advertisement

कटरीना ने आजकल यूलिया की रातों की नींद और दिन को चैन उड़ाया हुआ है. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक लूलिया ने सलमान से कहा कि वह मुश्किल समय में कटरीना की मदद कर रहे हैं, यह अच्छा है. लेकिन कटरीना के साथ उनकी ज्यादा नजदीकी यूलिया को परेशान भी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक सलमान ने यूलिया को विश्वास दिलाया है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है आजकल सलमान अली अब्बास की फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में जुटे हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement