Advertisement

क्या राजनीति के लिए BJP ज्वाइन करेंगी कंगना? ये है सच्चाई

कंगना के मैनेजर ने कहा, 'ऐसी खबरें अफवाह भर हैं, जिसमें उनकी मोदी से मुलाक़ात और राजनीति ज्वाइन करने का जिक्र हैं. कंगना फिलहाल फिल्मों में बीजी हैं और उनका पूरा ध्यान मणिकर्णिका पर है.'

बीकानेर की महारानी के साथ कंगना रनौत बीकानेर की महारानी के साथ कंगना रनौत
शिवांगी ठाकुर
  • ,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति ज्वाइन करने जा रही हैं? सूत्रों के हवाले से इस तरह की एक खबर सामने आई है. एक वेब पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कंगना राजनीति में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मिल चुकी हैं. कंगना की समझदारी और अभिनय से मोदी प्रभावित भी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि कंगना हिमाचल प्रदेश से राजनीति में प्रवेश करेंगी. हिमाचल कंगना का होम स्टेट भी है.

Advertisement

अब इसकी दूसरी सच्चाई सामने आई है. इस सिलसिले में जब आजतक ने संपर्क करने की कोशिश की तो कंगना की टीम ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. कंगना के पीआर मैनेजर ने बताया, 'ऐसी खबरें अफवाह भर हैं, जिसमें उनकी मोदी से मुलाक़ात और राजनीति ज्वाइन करने का जिक्र हैं. कंगना फिलहाल फिल्मों में बीजी हैं और उनका पूरा ध्यान मणिकर्णिका पर है.'

क्या अंग्रेज से प्रेम करती थीं लक्ष्मीबाई? किताब में ये है जिक्र

बता दें कि कंगना ने स्वच्छता अभियान के लिए एक वीडियो में काम किया था. दो साल पहले माता लक्ष्मी बनकर जागरूकता वाले वीडियो में कंगना लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करती नजर आई थीं. इसी वीडियो के सिलसिले में वो पहली बार पीएम मोदी से मिली थीं.

आजकल क्या कर रही हैं कंगना

Advertisement

कंगना इन दिनों मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रोल में बीजी हैं. पिछले कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग जारी है. हाल ही में बीकानेर की महारानी पद्मा कुमारी ने मणिकर्णिका के सेट पर कंगना से मुलाक़ात भी की. बता दें कि महारानी पद्मा कुमारी कंगना की फिल्म क्वीन की जबरदस्त प्रशंसक हैं.

रानी लक्ष्मीबाई बनीं कंगना रनौत का दिखा ऐसा अंदाज, देखें PHOTOS

मणिकर्णिका कंगना का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म सिमरन बुरी तरह पिट गई थी. अब उन्हें मणिकर्णिका से काफी उम्मीदें हैं. इसे कमल जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में राजस्थान के एक ब्राह्मण संगठन ने फिल्म में झांसी रानी और एक अंग्रेज के बीच रोमांटिक दृश्य फिल्माने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement